Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 9: मणिरत्नम की मैगनम ओपस फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan 1) इस साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है, दुनियाभर में खूब तहलका मचा रही है।
30 सितंबर को रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन1 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर धमाल मचा रखा है। पिछले नौ दिनों से सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
अभी पढ़ें – Karisma Kapoor ने मुंबई की बारिश में किया ‘चक धूम-धूम’ डांस, माधुरी दीक्षित ने यूं किया रिएक्ट
Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 9
‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 9) में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही इस फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो, 9वें दिन इसका कलेक्न 1.50 करोड़ रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल हिंदी कलेक्शन 16.50 करोड़ जा पहुंचा है। वहीं वर्ल्ड कलेक्शन 300 करोड़ हो चुका है, इसी के साथ भारत में भी फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
पोन्नियिन सेलवन के बारे में
पोन्नियिन सेलवन को तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक संभावित गेम-चेंजर माना रहा है। दो भागों में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 500 करोड़ रुपये के बजट में की गई है। इसमें एक से बढ़कर एक दिग्गजों को कास्ट किया गया है, चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, लाल और शोभिता धूलिपाला सहित अन्य कलाकारों ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
अभी पढ़ें – जुड़वा बच्चों के माता पिता बने Nayanthara और Vignesh Shivan, तस्वीरों में देखें पहली झलक
फिल्म का साउंडट्रैक एआर रहमान ने कंपोज किया है। सिनेमैटोग्राफी को रवि वर्मन ने संभाला है। इसे तमिलनाडु में Red Giant Movies द्वारा डिस्ट्रिब्यूट किया गया है। पोन्नियिन सेलवन आईमैक्स में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें