Pavitra Punia: एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया अपनी शादी की रूमर्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर पवित्रा की शादी की रूमर्स की जोरों से चर्चा हो रही है. इन रूमर्स के सामने आने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मामला?
अमेरिका के बिजनेसमैन से शादी की चर्चा
इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी सामने आई है कि पवित्रा पुनिया कथित तौर पर मार्च 2026 में शादी करने वाली हैं. कथित तौर पर पवित्रा, अमेरिका के एक बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं. इस शादी में केवल फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. साथ ये शादी बेहद सादगीपूर्ण तरीके से होगी.
पवित्रा ने नहीं दी कोई जानकारी
रिपोर्ट्स की मानें तो पवित्रा पुनिया किसी हाई-प्रोफाइल शादी की तरह अपनी शादी नहीं चाहती हैं बल्कि वो बेहद सिंपल तरह से शादी करना चाहती हैं. जानकारी है कि इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट बनाई जा रही है. हालांकि, अभी तक पवित्रा की ओर से इसको लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
पवित्रा ने ना रिवील किया नाम और ना फेस
गौरतलब है कि अक्टूबर 2025 में पवित्रा ने अपनी सगाई की जानकारी दी थी. इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने अपने पार्टनर का फेस या फिर नाम रिवील नहीं किया था, लेकिन कथित तौर पर पवित्रा के मंगेतर अमेरिका के बिजनेसमैन हैं.
फैंस हो रहे एक्साइटेड
पवित्रा की शादी की ये रूमर्स कितनी सच्ची हैं और कितनी नहीं. इसका पता वक्त आने पर ही लगेगा, लेकिन इन रूमर्स के आने के बाद फैंस एक्ट्रेस की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. हर कोई पवित्रा की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसके अलावा अगर पवित्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इसके पहले एजाज खान के साथ उनका नाम जुड़ चुका है.
पहले भी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा
जी हां, पवित्रा और एजाज खान लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन साल 2024 में दोनों ने ब्रेकअप कर अपनी राहें अलग कर ली थी. बता दें कि दोनों कि मुलाकात बिग बॉस 14 के दौरान हुई थी. शो के बाद भी दोनों एक साथ नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- मौत के 3 साल बाद फिर सुनाई देगी Sidhu Moose Wala की आवाज, वायरल हुआ अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर










