---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Avika Gor या Milind Chandwani… किसने-किसे किया था प्रपोज, कैसे शुरू हुई थी कपल की लव-स्टोरी?

Avika Gor-Milind Chandwani Love Story: जियोहॉटस्टार का नया शो 'पति, पत्नी और पंगा' का प्रीमियर हो चुका है। शो दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में कपल्स अपनी लाइफ के बारे में बातें रिवील कर रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 3, 2025 19:43
Avika Gor, Milind Chandwani
Avika Gor और Milind Chandwani की लव स्टोरी। image credit- instagram

Avika Gor-Milind Chandwani Love Story: जियोहॉटस्टार का नया शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ चुका है। 2 अगस्त को शो का प्रीमियर था। शो के प्रीमियर के साथ ही 7 कपल शो में आए और सबसे उनकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ पर चर्चा की गई। इस दौरान शो में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने भी अपनी लव लाइफ का जिक्र किया। साथ ही कपल ने बताया कि किसने-किसे प्रपोज किया था और दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी?

अविका या मिलिंद?

शो में अविका और मिलिंद की लव लाइफ के बारे में चर्चा होती है। इस दौरान कपल से पूछा जाता है कि दोनों में से किसने पहले किसे प्रपोज किया था? इस पर शो के बाकी कपल अंदाजा लगाते हैं कि अविका ने मिलिंद को प्रपोज किया होगा, जो सही जवाब होता है। इसके बाद अविका ने कहा कि सही जवाव था और एक सच ये भी है कि मिलिंद ने 6 महीने के लिए उन्हें फ्रेंड जोन में रखा था।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं अविका?

अविका ने बताया कि जब मैं मिलिंद से मिली थी, तो मैंने इसके एक हफ्ते में कहा था कि मुझे तुम बहुत ज्यादा पसंद हो और मुझे लगता है कि आगे कहीं कुछ जा सकता है। इसके बाद मिलिंद ने अविका को इसके जवाब में कहा कि नहीं, हम पहले 6 महीने दोस्त रहेंगे और फिर हम सोचेंगे। इसके आगे मिलिंद ने कहा कि मुझे शादी करनी थी, लाइफ में अफेयर्स नहीं करने थे।

---विज्ञापन---

अविका लेती हैं पंगे

इसके आगे शो में कपल से सवाल किया गया कि दोनों में सबसे ज्यादा पंगेबाज कौन है? इस पर भी अविका का नाम सामने आता है। इसके बाद अविका कहती है कि ये जवाब सही था। अविका ने कहा कि मैं बहुत पंगे लेती हूं और जब भी मुझे बोर होता है ना, तो मैं चली जाती हूं इसके पास चलो थोड़ा लड़ लेते हैं, बहुत बोर हो रहा है और मिलिंद कुछ नहीं करते बस ओके कह देते हैं। अविका ने आगे कहा कि मैं बचपन से ड्रामा किया है, मुझे ड्रामा पसंद है और इसलिए मुझे लाइफ में ड्रामा चाहिए।

यह भी पढ़ें- ‘पेट्रोल के पैसे नहीं होते थे, बस में जाने…’, Debina Bonnerjee थीं साउथ की स्टार, शादी से पहले Gurmeet Choudhary को सता रहा था ये डर

First published on: Aug 03, 2025 07:43 PM

संबंधित खबरें