Avika Gor-Milind Chandwani Love Story: जियोहॉटस्टार का नया शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ चुका है। 2 अगस्त को शो का प्रीमियर था। शो के प्रीमियर के साथ ही 7 कपल शो में आए और सबसे उनकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ पर चर्चा की गई। इस दौरान शो में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने भी अपनी लव लाइफ का जिक्र किया। साथ ही कपल ने बताया कि किसने-किसे प्रपोज किया था और दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी?
अविका या मिलिंद?
शो में अविका और मिलिंद की लव लाइफ के बारे में चर्चा होती है। इस दौरान कपल से पूछा जाता है कि दोनों में से किसने पहले किसे प्रपोज किया था? इस पर शो के बाकी कपल अंदाजा लगाते हैं कि अविका ने मिलिंद को प्रपोज किया होगा, जो सही जवाब होता है। इसके बाद अविका ने कहा कि सही जवाव था और एक सच ये भी है कि मिलिंद ने 6 महीने के लिए उन्हें फ्रेंड जोन में रखा था।
क्या बोलीं अविका?
अविका ने बताया कि जब मैं मिलिंद से मिली थी, तो मैंने इसके एक हफ्ते में कहा था कि मुझे तुम बहुत ज्यादा पसंद हो और मुझे लगता है कि आगे कहीं कुछ जा सकता है। इसके बाद मिलिंद ने अविका को इसके जवाब में कहा कि नहीं, हम पहले 6 महीने दोस्त रहेंगे और फिर हम सोचेंगे। इसके आगे मिलिंद ने कहा कि मुझे शादी करनी थी, लाइफ में अफेयर्स नहीं करने थे।
अविका लेती हैं पंगे
इसके आगे शो में कपल से सवाल किया गया कि दोनों में सबसे ज्यादा पंगेबाज कौन है? इस पर भी अविका का नाम सामने आता है। इसके बाद अविका कहती है कि ये जवाब सही था। अविका ने कहा कि मैं बहुत पंगे लेती हूं और जब भी मुझे बोर होता है ना, तो मैं चली जाती हूं इसके पास चलो थोड़ा लड़ लेते हैं, बहुत बोर हो रहा है और मिलिंद कुछ नहीं करते बस ओके कह देते हैं। अविका ने आगे कहा कि मैं बचपन से ड्रामा किया है, मुझे ड्रामा पसंद है और इसलिए मुझे लाइफ में ड्रामा चाहिए।