Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं।
13 मई को दोनों ने बड़ ही धूम-धाम से सगाई की है और सोशल मीडिया पर कपल की सगाई के फोटोज भी अभी तक छाए हुए हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा नोट लिखा है, जिसमें एक्ट्रेस फैंस को थैंक्यू बोल रही है।
परिणीति चोपड़ा ने किया पोस्ट
दरअसल, अपनी सगाई के बाद से ही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इंटरनेट पर छाए हुए हैं। वहीं, अब परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि- “राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हूं, खासकर हमारी सगाई पर। हम दोनों लोग अलग-अलग दुनिया से आते हैं और हमें ये जानकर हैरानी होती है कि हमारे मिलने से हमारी दुनिया भी जुड़ी हैं।
एक्ट्रेस ने बोला- थैंक्यू
हमनें एक बड़ा परिवार हासिल किया है, जितना हमने कभी सोचा भी नहीं था, उससे भी बड़ा परिवार। हमनें जो कुछ भी देखा और पढ़ा है, उससे हमें बहुत खुशी हुई है और इतना सब कुछ करने के लिए हम आप सभी का पर्याप्त शुक्रियादा नहीं कर सके। इस नए सफर में आप सभी हमारे साथ रहना। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए स्पेशल शॉउट आउट। लव परिणीति और राघव।”
दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई है राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई
बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है। वहीं, फैंस भी कपल की सगाई से बेहद खुश हैं और सभी दोनों को बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि राघव और परिणीति की इंगेजमेंट में तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे परिणीति और राघव
बताते चलें कि परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं थी, जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को पहली बार एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इसके बाद हर तरफ दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे। अब फाइनली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सगाई कर ली है।