Param Sundari New Release Date: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट बदल चुकी है। पहले ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई डेट सामने आ गई है। ‘सैयारा’ का क्रेज देखते हुए ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। अब ये फिल्म तय समय से 1 महीने बाद रिलीज की जा रही है। आज मेकर्स ने ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट का ऑफिशियल ऐलान किया है। अब ये फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट के साथ नया गाना भी आउट
सिर्फ इतना ही नहीं रिलीज डेट के अलावा, अब जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का नया गाना भी जारी कर दिया गया है। ‘परदेसिया’ गाना सोनू निगम की आवाज में आपका दिल जीतने आ चुका है। ‘परदेसिया’ गाने को सोनू निगम, कृष्णकली साहा और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। ‘परम सुंदरी’ का नया गाना ‘परदेसिया’ काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है।
फैंस को पसंद आई सोनू निगम की आवाज
इस गाने को सुनकर आपको साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉम्बे’ के गानों की याद आ जाएगी। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ का गाना ‘परदेसिया’ सुनकर आपको नोस्टैल्जिया हिट करने वाला है। इस गाने में काफी सूथिंग वॉइस सुनने को मिल रही है और आप इसके दीवाने हो जाएंगे। फैंस को भी ये गाना काफी पसंद आ रहा है। ‘परदेसिया’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सबसे ज्यादा लोग सोनू निगम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ कैंसर सर्जरी के बाद बेटे को लेकर दिखीं इमोशनल, बोलीं- ‘मैं उसे उठा नहीं सकती…’
‘परदेसिया’ की हो रही तारीफ
लगता है इस गाने से अब फैंस फिल्म की तरफ खींचे चले आएंगे। अब फिल्म भले ही देरी से आ रही है, लेकिन ये गाना रिलीज करके मेकर्स ने पूरी भरपाई कर दी है। जिस फिल्म का गाना इतना शानदार है, तो कहानी कितनी अच्छी होगी? अब यही सोचकर लोग ‘परम सुंदरी’ की टिकट खरीदेंगे और थिएटर चले आएंगे। वैसे फिल्म को बाद में रिलीज करने से बिजनेस बच सकता है। नहीं तो ‘सैयारा’ की वजह से फिल्म को काफी खतरा हो सकता था।