Palash Muchhal Discharged From Hospital: म्यूजिक डायरेक्टर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक पलाश की निजी जिंदगी की चर्चा हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना से पलाश की शादी होनी थी, लेकिन इस शादी को आखिरी मौके पर पोस्टपोन कर दिया गया, जिसकी वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना बताया गया. इसके बाद पलाश की भी तबीयत खराब हुई और उन्हें भी अस्पताल में एडमिट कराया गया. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
अस्पताल से पलाश को मिली छुट्टी
एनडीटीवी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पलाश मुच्छल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. खबर के बारे में अपडेट देते हुए मीडिया पोर्टल ने बताया है कि अस्पताल ने पलाश को छुट्टी दे दी है. पलाश के सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक, पलाश इमोशनल तनाव में थे, जिसके कारण उन्हें हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पलाश की चैट वायरल
गौरतलब है कि 23 नवंबर, 2025 को पलाश और स्मृति की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी के पोस्टपोन होने के बाद एक नई कहानी सोशल मीडिया पर सामने आई. इतना ही नहीं बल्कि एक लड़की के साथ पलाश की चैट भी वायरल हो गई. पलाश की चैट सामने आने के बाद इस पूरी कहानी ने एक अलग ही मोड़ ले लिया. हर कोई तरह-तरह के सवाल कर रहा है और इंटरनेट पर इस मामले को लेकर ना जाने क्या क्या सुनने में आ रहा है.
स्मृति ने हटाई शादी के फंक्शन की फोटोज
इतना ही नहीं बल्कि अब इस मामले में गुलनाज खान नाम की एक कोरियोग्राफर का भी नाम सामने आया है. दोनों को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है. हालांकि, सच क्या है ये अभी कोई नहीं जानता. बता दें कि पलाश से शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया से शादी के फंक्शन की फोटोज भी हटा दी हैं, जिसके बाद से मामले ने और भी तूल पकड़ा हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में क्या नया सामने आया है? क्योंकि अभी पलाश और स्मृति की शादी पर भी कोई अपडेट नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- ‘बच्चों के सामने गाली, लिव-इन में रहना, बिना कपड़ों वाली…’, Celina Jaitly ने पति Peter Haag पर लगाए ये संगीन आरोप










