Atif Aslam Father Death: पाकिस्तान के मशहूर सिंगर आतिफ असलम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर के सिर से पिता का साया उठ गया। आतिफ असलम के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज उनके निधन की दुखद खबर सामने आई है। सिंगर के पिता मुहम्मद असलम इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उन्होंने 77 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। सिंगर आतिफ असलम के पिता मुहम्मद असलम के निधन का कारण भी सामने आ गया है।
आतिफ असलम के सिर से उठा पिता का साया
बताया जा रहा है कि मुहम्मद असलम काफी समय से बीमार थे। लम्बी बीमारी के बाद सिंगर के पिता ने दम तोड़ दिया। आज यानी मंगलवार शाम 5:15 बजे पाकिस्तान के लाहौर के वालेंसिया टाउन इलाके में मुहम्मद असलम की जनाजा नमाज पढ़ी गई है। अब एक्टर को इस दुख की घड़ी में फैंस दिलासा देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, आतिफ असलम अपने पिता के बेहद करीब थे। उनकी कामयाबी के पीछे उनके पिता का बड़ा हाथ था। आतिफ असलम के लिए उनके पिता न सिर्फ उनका सपोर्ट सिस्टम बल्कि उनकी इंस्पिरेशन भी थे।
फैंस ने दी श्रद्धांजलि
अब पिता को खोने का गम आतिफ असलम को जिंदगी भर सहना होगा। सिंगर के पिता की मौत से वो बुरी तरह टूट गए हैं। आपको बता दें, अब सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स आतिफ असलम के पिता की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं। श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लोग सिंगर और उनके परिवार को सांत्वना भी दे रहे हैं। हर कोई इस वक्त सिंगर के दुख को बांटने की कोशिश कर रहा है। इस खबर के सामने आते ही मायूसी छा गई है। आतिफ असलम के फैंस सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। भारत में भी उनकी आवाज के करोड़ों दीवाने हैं।
We belong to Allah, and to Him we shell return.
Father Of Atif Aslam
Rest In Peace #atifaslam #AtifAslam_AzadiConcert #RIP pic.twitter.com/m7dO2EMB5J---विज्ञापन---— Saddat Ullah (@SaddatAslam) August 12, 2025
यह भी पढ़ें: ‘शर्म करो…’, Jaya Bachchan के फैन को धक्का मारने पर भड़कीं Kangana Ranaut
भारत में बैन हैं आतिफ असलम
हालांकि, काफी सालों से आतिफ असलम बॉलीवुड से गायब हैं। पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को भारत में बैन कर दिया गया था। इसके बाद बैन हटा, तो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमला हुआ और फिर से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया। इस बार पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन किए जा चुके हैं। आतिफ असलम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक वक्त था जब बॉलीवुड फिल्मों में उनके गानों के खूब चर्चे होते थे।