---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir का अकाउंट भारत में बैन, Mahira Khan समेत कई कलाकारों पर गिरी गाज

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं जा रहे हैं। पहले उन्हें भारत की एक फिल्म से बाहर निकाल दिया गया और अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में बैन हो गया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 30, 2025 21:32
Hania Aamir Instagram Account Banned in India
Hania Aamir Instagram Account Banned in India

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए पिछले कुछ दिनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहले एक भारतीय फिल्म से उनका नाम हटाया गया और अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया है। ये घटनाक्रम तब सामने आया जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर तीखी बहस चल रही है।

पाकिस्तान के कई कलाकारों के अकाउंट बैन 

हानिया आमिर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों को इस प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा खान, सजल अली, अयेजा खान, अली जफर और बिलाल अब्बास जैसे बड़े नामों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। ये जानकारी पाकिस्तान के एक प्रमुख पेज ‘डीवा मैगजीन पाकिस्तान’ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by DIVA Magazine Pakistan (@divamagazinepakistan)

पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बहस

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने को लेकर चल रही बहस लंबे समय से जारी है, लेकिन हालिया घटनाओं ने इस विवाद को एक बार फिर गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो देश की भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाते।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

हानिया आमिर के हाथों निकली फिल्म 

हानिया आमिर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक भारतीय प्रोडक्शन में काम करने की तैयारी शुरू की थी, लेकिन राजनीतिक और सामाजिक हालात को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें फिल्म से अलग कर दिया। उनकी फिल्म के टाइटल या अन्य डिटेल्स को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो शूटिंग से ठीक पहले यह फैसला लिया गया।

वहीं, फवाद खान की मच अवेटेड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी इस विवाद के घेरे में आ चुकी है। ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक पुल का काम करने का दावा कर रही थी, लेकिन अब इस पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर समय-समय पर बहस छिड़ती रही है। कई बार फिल्मों, वेब सीरीज या विज्ञापनों में पाकिस्तानी चेहरों की मौजूदगी को लेकर विरोध सामने आता रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वर्ग का कहना है कि कला और कलाकारों को सीमाओं से परे होना चाहिए, जबकि दूसरा वर्ग मानता है कि जब तक भारत में आतंकी घटनाएं होती रहेंगी, तब तक पाकिस्तानी कलाकारों को यहां प्लेटफॉर्म नहीं दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 9 एपिसोड की इस सीरीज में सस्पेंस-थ्रिलर का जबरदस्त डोज, फैमिली लव के साथ दिखेगा ड्रामा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 30, 2025 09:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें