Hania Aamir: हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ। इस वीडियो में हानिया आमिर डांस करते हुए नजर आ रही थीं। शादी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का डांसिंग वीडियो देख जहां लोग उन पर दिल हार बैठे हैं। वहीं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) तो हनिया के पीछे ही पड़ गई हैं। राखी लगातार हानिया को लेकर कुछ ऐसा कह दे रही हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स तो क्या? खुद पाक एक्ट्रेस भी उन्हें इग्नोर नहीं कर पा रहीं।
क्या पाकिस्तान जा रही हैं राखी सावंत?
अब एक बार फिर राखी ने एक वीडियो में कहा है, ‘मैं जा रही हूं पाकिस्तान, हानिया से मिलने। हानिया क्या तुम्हारे घर में मेरे लिए जगह है? मैं आ रही हूं राखी सावंत तुम्हारी बहन इंडिया से। हानिया चलो एयरपोर्ट पर पिक अप करने आ जाओ। हानिया आई लव यू।’ अब ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि इंडिया तो क्या पाकिस्तान तक पहुंच गया। बस फिर क्या था खुद हानिया आमिर ने अब राखी सावंत के पाकिस्तान आने वाली बात पर रिएक्ट किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
राखी ने हानिया आमिर को दिया खास मैसेज
हानिया आमिर ने आज एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने राखी को जवाब दिया है। आपको बता दें, हानिया आमिर अपनी हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर ट्रोलर्स को भी ऐसे जवाब देती हैं जिसके बाद सबकी बोलती बंद हो जाती है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंडिया में कई एक्टर्स और सिंगर्स से उनका अच्छा रिश्ता है। ऐसे में अब राखी ने जब उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आने की बात कही तो उन्होंने भी बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: Monali Thakur के अस्पताल में भर्ती होने की खबर निकली फर्जी? सिंगर ने किया शॉकिंग खुलासा
हानिया आमिर ने राखी को दिया मजेदार जवाब
उन्होंने सुबह उठते ही एक वीडियो बनाया। इसमें उनका पूरा चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में हानिया आमिर कह रही हैं, ‘अस्सलाम वालेकुम सभी को, गुड मॉर्निंग। मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि पहले जिंदगी काफी सैड थी और फिर जिंदगी में राखी जी आ गईं। राखी जी मैं आपको एयरपोर्ट लेने आ रही हूं।’ हानिया आमिर का मजाक में दिया ये जवाब अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हानिया का ये अंदाज ही तो लोगों को उनका दीवाना बनाता है।