---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सिर्फ 48 घंटे में भारत ने पाकिस्तान के किए दो टुकड़े, ‘बॉर्डर 2’ में दिखेगी ऑपरेशन चंगेज खान की कहानी

सना देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दरअसल अब फिल्म की कहानी के लेकर भी चर्चा होने लगी है. माना ऐसा जा रहा है कि बॉर्डर 2 में  बांग्लादेश की आजादी, ऑपरेशन चंगेज और भारत का पलटवार दिखाया जाएगा.

Author Written By: Shahzad Khan Updated: Jan 19, 2026 19:01
border 2 sunny deol
बॉर्डर 2 (File Photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

‘बॉर्डर’ फिल्म साल 1997 में रिलीज की गई थी इस फिल्म को लोगों ने खुब पसंद किया था. अब साल 2026 में फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने जा रहा है. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आने वाले है. इतना ही नहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना कैमियो करते हुए नजर आएंगे. हाल ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने पहले से ही पूरा माहौल बना लिया है. लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि फिल्म की कहानी इस बार कैसी होगी. अगर आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है, तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है. दरअसल हम आपको इस खबर में फिल्म की कहानी के बारे में बताएंगे.

आपको बता दें कि सनी देओल इस बार भी एक धांसू फौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सनी के डायलॉग इतने खतरनाक और देशभक्ति से लीन हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कहानी फिल्म के ट्रेलर में ही छिपी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Joy Awards 2026: ब्लैक सूट में शाहरुख खान का रॉयल लुक वायरल, रियाद में किंग खान का ग्लोबल जलवा

बॉर्डर 2 में बांग्लादेश की आजादी दिखाई जाएगाी ?

साल 1947 भारत-पाकिस्तान बंटवारे की कहानी तो सबको पता ही होगा. लेकिन आपको बता दें कि उस समय पाकिस्तान आज की तरह भारत के एक तरफ नहीं था. बल्कि उसके दो हिस्से थे, जिसे पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. इतना ही नहीं जिस जमीन पर साल 1947 में पाकिस्तान बना था. वहां पहले से ही बंगाली राष्ट्रवाद पैर पसार चुके थे.  इतना ही नहीं यहां लोग ईस्ट बंगाल की मांग भी कर रहे थे. लेकिन उस समय इसे पूर्वी पाकिस्तान का नाम दिया गया था. बता दें कि पाकिस्तान के दो हिस्से तो थे. लेकिन सारी पॉलिटिकल पावर पश्चिमी पाकिस्तान के पास थी और वो पूर्वी पाकिस्तान को यहां से कंट्रोल कर रहे थे. लेकिन साल 1971 में बंगाली राष्ट्रवाद ने भयानक रूप ले लिया. इस बात को दबाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने हथियारों का सहारा लेना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से भारत के नॉर्थ ईस्ट में रिफ्यूजी क्राइसिस हो गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान, सनी देओल और रहमान डकैत की जोड़ी मचाएगी तहलका

ऑपरेशन चंगेज खान कब हुआ था ?

आपको बता दें कि भारत ने पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान को राजनीतिक रास्ता निकालने की सलाह दी. लेकिन दोनों पार्टियों में बात आगे बढ़ नहीं पाई. हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान ने भारत पर 3 दिसंबर 1971 की शाम को हमला कर दिया. पाकिस्तान ने इस हमले का नाम ऑपरेशन चंगेज खान रखा था. दरअसल पाक ने सोचा था कि भारत को कमजोर कर दिया तो, वो जैसा चाहेंगे वैसा हो पाएगा. लेकिन पाकिस्तान भूल गया था की भारत तैयार बैठा है. पाकिस्तान ने जैसे ही हमला किया वैसे ही भारत ने भी पाकिस्तान की ऑफिशियली युद्ध की घोषणा कर दी. भारत के घोषणा के 48 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान बैकफुट पर जाने लगा. आपको बता दें कि भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी थी और 90 हजार सैनिकों युद्ध बंदी बना लिया था और बांग्लादेश का जन्म हुआ था. दरअसल ‘बॉर्डर 2’ में यही कहानी देखने को मिलने वाली है.
 

First published on: Jan 19, 2026 06:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.