OTT Release: जनवरी के मौके पर कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म भी दर्शकों का मनोरंजन करता आया है। अब जनवरी के आखिरी हफ्ते में ओटीटी लवर्स के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। हर जोनर के लिए एक्शन से थ्रिलर और कॉमेडी तक फिल्में और वेब सीरीज आपको एंटरटेन करेंगी। इसलिए अपना सारा काम छोड़कर अभी से स्क्रीन के आगे बैठने का प्लान कर लीजिए। अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप भी इन कंटेंट को फुल एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाएं। 27 से 31 जनवरी तक यहां देखें पूरी लिस्ट…
द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स
एक्टर राजीव खंडेलवाल, आशीष विद्यार्थी और साई ताम्हणकर स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स’ 31 जनवरी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जा रही है। इस फिल्म की कहानी गुप्त समाज पर आधारित है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े खजाने को उजागर किया गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आइडेंटिटी
टोविनो थॉमस, तृषा कृष्णन और संजय दत्त स्टारर मलयालम थ्रिलर फिल्म ‘आइडेंटिटी’ 31 जनवरी को जी5 पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस और स्केच आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द बुनी गई है। दोनों ही एक किलर को पकड़ने के लिए फोर्स में शामिल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Zee5 पर सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 7 फिल्में, रिपब्ल्कि डे पर आप भी उठाएं लुत्फ
द स्टोरी टेलर
फिल्ममेकर सत्यजीत रे की बंगाली शॉर्ट फिल्म पर बेस्ड ‘द स्टोरी टेलर’ 28 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म में एक अमीर बिजनेसमैन की कहानी दिखाई जाएगी जिसे नींद की समस्या से जूझना पड़ रहा है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, आदिल हुसैन और रेवती मेनन समेत स्टार्स शामिल हैं।
सेलिब्रीटी मास्टरशेफ
सोनी लिव पर आज यानी 27 जनवरी से नया कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ दस्तक देने जा रहा है। इस शो को सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। शो में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली जैसे कई स्टार्स खाना पकाते हुए नजर आएंगे।
पुष्पा 2
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले साल दिसंबर, 2025 में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पुष्पा 2 को जनवरी के आखिरी हफ्ते या फिर फरवरी के शुरुआती हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।