ओटीटी ऐप और प्रीमियर एआई बेस्ड ओटीटीप्ले, ओटीटीप्ले अवाॅर्ड के तीसरे संस्करण का आगाज मुंबई में बीती शाम हुआ जिसमें बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2025 की टैगलाइन ‘वन नेशन, वन अवाॅर्ड’ रखी गई जिसमें एक्टर्स से फिल्म निर्माता और सार्वजनिक हस्तियों की कड़ी मेहनत और टैलेंट को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगाने के लिए एक्ट्रेस काजोल, मनोज बाजपेयी, अदिति राव हैदरी और हिना खान समेत कई स्टार्स पहुंचे। यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट…
काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड काजोल को फिल्म ‘दो पत्ती’ के लिए मिला जबकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को फिल्म डिस्पैच के लिए मिला। निगेटिव किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सनी कौशल ने फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के लिए जीता। बेस्ट एक्टर कॉमेडी का अवॉर्ड नीरज माधव ने वेब सीरीज ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ के लिए जीता जबकि बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवॉर्ड राहुल भट्ट को वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ के लिए मिला। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का अवॉर्ड ज्योतिका को वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ के लिए मिला।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 15 में होगी ‘अनुपमा’ के दूसरे बेटे की एंट्री? मेकर्स ने किया अप्रोच
यहां देखें अन्य विनर्स की लिस्ट
बेस्ट टॉक शो होस्ट: राणा दग्गुबाती (राणा दग्गुबाती शो)
बेस्ट रियलिटी शो: द फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट ओटीटी डेब्यू (सीरीज): यक्षिणी के लिए वेधिका
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: द रोशन्स
बेस्ट वेब सीरीज: पंचायत सीजन 3
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड: अदिति राव हैदरी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड: राघव जुयाल (ग्यारह ग्यारह)
बेस्ट एक्टर: क्रिटिक्स (सीरीज): पाताल लोक सीजन 2 के लिए जयदीप अहलावत
बेस्ट एक्ट्रेस: क्रिटिक्स (सीरीज): निमिषा साजयान (पोचर)
बेस्ट निर्देशक (मूवी): अमर सिंह चमकीला के लिए इम्तियाज अली
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (फिल्म): अनुपम खेर (विजय 69 और द सिग्नेचर)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक (फिल्म): पार्वती थिरुवोथु (मनोरथंगल एंड हर)
बेस्ट फिल्म: अली फजल और ऋचा चड्ढा (गर्ल्स विल बी गर्ल्स)
बेस्ट निर्देशक (सीरीज): निखिल आडवाणी (फ्रीडम एट मिडनाइट) और प्रदीप माद्दाली (विकटकवि)
बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड शो: बिमल उन्नीकृष्णन (शार्क टैंक)
बेस्ट शोरनर: सूरज भरजात्या (बड़ा नाम करेंगे)