---विज्ञापन---

Oscars 2025: 97वें Academy Awards का ऐलान, जानें भारत में कब देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

Oscars 2025: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 (Oscars Awards 2025) का ऐलान हो गया है। जी हां, 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब इस पर बड़ा अपडेट आ गया है, जिससे हर कोई बेहद खुश है। आइए आपको बताते हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 को कब देखा जा सकेगा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 11, 2024 19:23
Share :
Oscars 2025
Oscars 2025, image credit- Google

Oscars 2025: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 (Oscars Awards 2025) का ऐलान हो गया है। जी हां, 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब इस पर बड़ा अपडेट आ गया है, जिससे हर कोई बेहद खुश है। आइए आपको बताते हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 को कब और कहां देखा जा सकेगा?

97वें Academy Awards का ऐलान

सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है। 97वें अकादमी अवॉर्ड्स की बात करें तो ऑस्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 को लेकर ताजा अपडेट साझा किया है। जी हां, ऑस्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अपने कैलेंडर को मार्क कर लीजिए, 97वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन 2025, मार्च 02 को किया जाएगा। साथ ही 2025, जनवरी 17 को नॉमिनेशन का ऐलान होगा।

---विज्ञापन---

भारत में कब देख सकेंगे?

बता दें कि हर साल की तरह ही अगले साल 2025 को भी ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसी के साथ भारत में इसे 3 मार्च की सुबह 4 से साढ़े चार बजे के बीच लाइव देखा जा सकेगा। ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए हर एक सितारा बेहद बेसब्री से इस शाम का इंतजार करता है। इस साल भारत से सिर्फ फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ ऑस्कर 2024 में नॉमिनेट हुई थी। हालांकि ’20 डेज इन मरियापोल’ ने इस फिल्म की जगह अपनी नाम जमा लिया था।

पहली बार 1957 में भारतीय फिल्मों की हुई थी ऑस्कर में एंट्री

बता दें कि साल 1927 में ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई थी, लेकिन साल 1957 में पहली बार भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर में एंट्री की और फिल्म ‘मदर इंडिया’ अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट हुई। इस फिल्म के बाद भारतीय फिल्मों की ऑस्कर में एंट्री होने लगी। इसके बाद कई फिल्मों को अकादमी अवॉर्ड्स में जाने का मौका मिला। बताते चलें कि साल 2023 में फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर 2024 अवॉर्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra ने बेहद अलग ढंग से मनाई ईद, यूजर बोला- इस तरह से तो कोई नहीं मनाता

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Apr 11, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें