Siva Shakthi Datta Passed Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। ‘नाटु नाटु’ गाने से इंडिया को ऑस्कर दिलवाने वाले दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी के पिता शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 92 साल की उम्र में हैदराबाद के मणिकोंडा स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली है। इस दुखद खबर के आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शिव शक्ति दत्ता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके थे। सोशल मीडिया के जरिए लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी एमएम कीरवानी के पिता को श्रद्धांजलि दी है।
उम्र संबंधित इश्यू की वजह से हुआ निधन
रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी के पिता शिव शक्ति दत्ता कुछ वक्त से हेल्थ से संबंधित इश्यू से जूझ रहे थे। उन्होंने 92 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने शिव शक्ति दत्ता के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘श्री शिव शक्ति दत्ता एक पेंटर, संस्कृत भाषा के विद्वान, राइटर, स्टोरीटेलर और मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे । मैं अपने दोस्त कीरवानी गरु और उनकी फैमिली मेंबर्स के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

कौन थे शिव शक्ति दत्ता?
बता दें कि एमएम कीरवानी के पिता और राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद के भाई शिव शक्ति दत्ता साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने बेटे के साथ मिलकर इंडस्ट्री में कई योगदान दिए थे। इसके अलावा दत्ता ‘मगधीरा’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके थे।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की वो बहू, जिसने बचपन में सीख लिया था एक्टिंग का हुनर, हर किरदार में छोड़ी छाप
डायरेक्शन में भी आजमाया हाथ
कई बेहतरीन गानों को लिखने के अलावा शिव शक्ति दत्ता ने डायरेक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने फिल्म ‘चंद्रहास’ को डायरेक्ट किया था। इसके अलावा ‘जानकी रामुडु’ की कहानी उन्होंने ही लिखी थी। इस फिल्म में नागार्जुन लीड रोल में थे।










