---विज्ञापन---

Oscar Nominations 2025: कब और कहां देख पाएंगे लाइव नॉमिनेशन? यहां जानें हर डिटेल

Oscar Nominations 2025: 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए होने वाले नॉमिनेशन को आप कब और कहां देख सकेंगे? यहां जानें पूरी डिटेल...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 23, 2025 18:29
Share :
oscar awards nominations 2025 today live when and where watch know here
Oscar Nominations 2025. File Photo

Oscar Nominations 2025: सिनेमा के सबसे बड़े ऑस्कर अवॉर्ड 2025 का आगाज होने वाला है। 97वें अकादमी अवार्ड्स (97th Academy Awards) के नॉमिनेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक ये नॉमिनेशन आज 23 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होने जा रहे हैं। आप लाइव कब और कहां देख पाएंगे ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। जाहिर है कि पहले ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन 17 जनवरी को होने वाले थे लेकिन लॉस एंजिल्स वाइल्ड फायर के चलते इन्हें पोस्टपोन करना पड़ा था।

कितने बजे से आएगा लाइव?

‘द एकेडमी’ की तरफ से एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें 97वें ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन से जुड़े अपडेट शेयर किए गए हैं। पोस्ट के मुताबिक राचेल सेनोट और बोवेन यांग मिलकर ये नॉमिनेशन करेंगे। लॉस एंजिल्स में होने इन नॉमिनेशन को आप भारत के समयानुसार आज 23 जनवरी को शाम 7 बजे से लाइव देख सकेंगे।

---विज्ञापन---

कहां देख सकेंगे लाइव?

‘द अकेडमी’ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2025 को आप Oscar.com, Oscars.org, ABC, Hulu, Disney+ और अकेडमी के TikTok, YouTube, Instagram और Facebook पर देख सकते हैं।’

क्यों पोस्टपोन हुआ था पहले?

आपको बता दें कि पहले ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन की डेट 17 जनवरी रखी गई थी लेकिन लॉस एंजिल्स में विनाशकारी जंगल की आग को देखते हुए इसे कैंसिल करने का फैसला लिया गया। एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर ने एक लेटर के जरिए उन लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं भेजी थीं, जो उस आग में प्रभावित हुए थे।

ऑस्कर का आयोजन कब?

ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस समारोह की मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे। गौरतलब है कि ऑस्कर अवॉर्ड को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर, डायरेक्टर्स और राइटर्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित करती है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 23, 2025 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें