---विज्ञापन---

Oscar 2025 में नॉमिनेट हुई ‘अनुजा’, प्रियंका चोपड़ा से है खास कनेक्शन

Anuja Nominated For Oscar 2025: ऑस्कर 2025 के लिए आज शाम से नॉमिनेशन शुरू हुए। इंडिया की तरफ से फिल्म 'अनुजा' इस रेस में शामिल हो गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 23, 2025 20:26
Share :
oscar 2025 anuja nominated for best live action short film guneet monga priyanka chopra
Oscar 2025. File Photo

Anuja Nominated For Oscar 2025: ऑस्कर 2025 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। फिल्म ‘अनुजा’ इंडिया की तरफ से प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की अगुवाई में बनी इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि इससे पहले किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था लेकिन यह फिल्म बाहर हो गई।

फाइनल राउंड में 5 फिल्में

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए आज 23 जनवरी को नॉमिनेशन अनाउंस किए गए हैं। बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अलग-अलग देशों से करीब 180 फिल्मों को भेजा गया था। इन सभी के बीच में तगड़ा मुकाबला हुआ जिसके बाद सिर्फ 5 फिल्में ही फाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर सकीं।

---विज्ञापन---

अनुजा के अलावा ये फिल्में

ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हुईं इन 5 फिल्मों में एक गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’ है। इसके अलावा ‘द लास्ट रेंजर’, ‘एलियन’, ‘रोबोट’ और ‘अ मैन हू वुड नॉट रीमेन साइलेंट’ भी इस रेस का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: Oscar Nominations 2025: कब और कहां देख पाएंगे लाइव नॉमिनेशन? यहां जानें हर डिटेल

गुनीत मोंगा के लिए फिर मौका

आपको बता दें कि ऑस्कर 2025 में गुनीत मोंगा को फिर से मौका मिला है। ‘अनुजा’ से पहले उनकी फिल्म ‘द एलिफेंट विह्सपर’ नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म ने ऑस्कर जीतकर इंडियन सिनेमा को बड़ी उपलब्धि दिलाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘अनुजा’ फिर से इंडिया को ऑस्कर के प्लेटफॉर्म पहचान दिला पाएगी?

क्या है अनुजा की कहानी?

बता दें कि गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ दो बहनों की कहानी है, जो अपनी खुशियों के लिए शोषण और बहिष्कार करने वाली दुनिया से लड़ रही हैं। इस फिल्म को एडम जे. ग्रेव्स ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रियंका चोपड़ा और अनीता भाटिया फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं। जल्द ही इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 23, 2025 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें