---विज्ञापन---

Country Of Blind ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, टीवी के बाद अब विदेश में भी धमाल मचाएंगी Hina Khan

Country Of Blind Oscar Nominated: हिना खान की फिल्म द कंट्री ऑफ ब्लाइंड को ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि यह फिल्म एचजी वेल्स की नॉवेल स्टोरी पर आधारित है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 9, 2023 14:12
Share :
Country Of Blind
image credit: instagram

Country Of Blind Oscar Nominated: हिना खान को उनके टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता के जरिए बहुत फेम मिला है। इसके बाद वह बिग बॉस में भी नजर आई हैं। अब टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस विदेशों में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। हिना खान की फिल्म द कंट्री ऑफ ब्लाइंड को ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट (Country Of Blind Oscar Nominated) किया गया है। बता दें कि यह फिल्म एचजी वेल्स की नॉवेल स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.5 की रेटिंग दी है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी में भी जगह मिली थी। ऑस्कर में फिल्म नॉमिनेट होने पर हिना खान ने भी खुशी जताई है।

हिना खान ने जताई खुशी

---विज्ञापन---

इस बात से खुश होकर हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, अवार्ड्स की दुनिया में, सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित ऑस्कर्स की रेस में दौड़ना बेहद खास है, अभी भी हम थोडे़ दूर हैं, लेकिन बहुत पास भी, जीत की उम्मीद है, क्योंकि हम नॉमिनेशन तक पहुंच गए हैं और अपने सपने से थोड़ी सी दूर हैं, प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे, जिससे हमारा सपना पूरा हो जाए।’

यह भी पढ़ें: Abhishek और Khanzaadi के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी! कंबल में घुसकर किया KISS?

ऑस्कर लाइब्रेरी का बनी हिस्सा

हिना खान का कहना है कि वह खुश होने के साथ-साथ बहुत नर्वस भी हैं। अंधे लोगों की जिंदगी और उनकी कठिनाइयों पर आधारित इस फिल्म को विदेशों में बहुत पसंद किया गया है। कंट्री ऑफ ब्लाइंड को ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी संग्रह का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया था। बता दें कि इस फिल्म को राहबत शाह काजमी ने निर्देशित किया है।

राहत शाह काजमी का है निर्देशन

इस फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें हिना खान के अलावा शोएब निकाश, मीर सरवार, अनुष्का सेन, इनामुल्हक, अहमर हैदर, प्रधुमन, नमिता लाल, हुसैन खान, जितेन्द्र राय, राहत शाह काजमी, यूलियन सीजर जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आए हैं। अगर हिना खान की फिल्म ऑस्कर जीत जाती है तो यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और भारत के लिए भी बहुत गर्व की बात होगी।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Dec 09, 2023 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें