KKBKKJ Day 2 Box Office Prediction: बॉलीवुड भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दर्शकों को खूब इंतजार था, उनके इस इंतजार को खत्म करते हुए 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिल्म ने दस्तक दे दी है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर भाईजान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ठीक-ठाक ओपनिंग की है। लेकिन ईद के अगला दिन फिल्म के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे पता चलेगा कि फिल्म फैंस को सिनेमाघरों में लाने में कितनी कामयाब होती है।
किसी का भाई किसी की जान’ का दूसरा दिन कैसा रहेगा
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दी है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ की कमाई की है। अब सभी की नजरें फिल्म के दूसरे दिन की कमाई पर टिकी हुई है। आपको बता दें कि, सुमित ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की प्रीडिक्शन भी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली- आखिर क्यों नहीं देना पड़ा ऑडिशन
सुमित की प्रीडिक्शन के मुताबिक, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए दूसरा दिन काफी अहम है। क्योंकि ईद हॉलीडे की वजह से कमाई में 50-60 परसेंट इजाफा हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 22-25 करोड़ का कारोबार कर सकती है।
अब ये तो वक्त ही बताएगा कि प्रीडिक्शन सही साबित होती है या गलत।
ये भी पढ़ेंः Salman Khan And Aamir Khan Photo: इस अंदाज में सलमान खान ने दी ईद की मुबारकबाद, आमिर खान के साथ पोस्ट की फोटो
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम समेत कई मुख्य कलाकार हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आ रही है।
ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें