OMG 2 Box Office Collection Day 5: 11 अगस्त को रिलीज के बाद से ठंडे बस्ते में पड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर थोड़ी राह मिली है। कई दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी थी, जिसको स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी ने आगे बढ़ने के लिए पटरी और रफ्तार दोनों दी। फिल्म ने पांचवें दिन कि बाकी दिनों से ज्यादा कमाई की। सामने आ रहे आकंड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 73.67 करोड़ रुपये हो गई है।
हालांकि, ये आंकड़ा अभी भी फिल्म के बजट से थोड़ा कम है, लेकिन कुछ राह मिलने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में ये फिल्म 100 करोड़ अपने क्लब में शामिल कर सकती है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले महज 10 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया।
15 अगस्त का OMG 2 को मिला सहारा
इसके बाद फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 17.55 करोड़ और चौथे दिन महज 12.06 करोड़ का कलेक्श किया, जिसको अब 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का थोड़ा सहारा मिला और फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान के मैसेंजर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
सोशल मैसेज पर आधारित है फिल्म
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा से ही ऐवयरनेस पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है, जिनमें से एक हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘OMG 2’ है, जो सोशल मैसेज देती है। हालांकि, अक्षय कुमार भगवान को लेकर अपने बयानों के चलते हुए चर्चाओं में रहे हैं, जिसका असर पिछले साल से उनकी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें