---विज्ञापन---

नवंबर में OTT पर होगा बैक टू बैक धमाका, ढेर सारी फिल्में और सीरीज देखने के लिए हो जाइए तैयार

November OTT Release: नवंबर का महीना बेहद खास होगा। इस महीने एक के बाद एक फिल्में और सीरीज आ रही हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन-से नाम शामिल हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 30, 2024 14:01
Share :
November OTT Release
November OTT Release

November OTT Release: नवंबर का महीना बेहद धमाकेदार होने वाला है। इस महीने ओटीटी पर एक के बाद एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज लाइन लगाकर आ रही हैं। तो आपको कब, कहां, कौन-सा एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है वो जान लेते हैं, ताकि आप कुछ मिस न कर दें। यहां पूरी लिस्ट मौजूद है।

---विज्ञापन---

Kishkindha Kaandam

नवंबर के महीने की शुरुआत फिल्म ‘किष्किंधा कांडम’ से होने वाली है। ये एक साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे बाहुल रमेश ने लिखा और दिनजीत अय्याथन ने जिसका डायरेक्शन किया है। ये फिल्म आपको ऐसे बांधेगी कि आप अपनी कुर्सी से भी उठ नहीं पाएंगे। ये 1 नवंबर को Disney+Hotstar पर स्ट्रीम होने वाली है।

---विज्ञापन---

Mithya: The Dark Chapter  

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज ‘मिथ्या: द डार्कर चैप्टर’ भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ये सीरीज भी 1 नवंबर को ही आ रही है। इसे आप  जी5 पर देख सकते हैं। ये एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है जिसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है। इसमें दो बहनों के बदलते रिश्ते और बदले की कहानी है।

Citadel: Honey Bunny

‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ का तो सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज का हिंदी रीमेक है और इसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नजर आने वाले हैं। एक्शन भरी इस सीरीज का आप  7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर लुत्फ उठा सकते हैं।

Joy

नेटफ्लिक्स पर अब एक नई फिल्म आएगी ‘जॉय’। इस फिल्म में एक महिला की कहानी है जो काफी इंस्पायरिंग है, इसमें उसके संघर्ष और आत्म-खोज के बारे में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में कई ट्विस्ट और उम्मीदें देखने को मिलेंगी। ये 22 नवंबर को आ रही है।

यह भी पढ़ें: Suriya की फिल्म के एडिटर की घर में मिली लाश, 3 दिन पहले Bobby Deol के साथ आए थे नजर

Vijay 69

अनुपम खेर, राज शर्मा और अनिर्बान भट्टाचार्य की फिल्म ‘विजय 69’ भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।  8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम कर दिया जाएगा। ये फिल्म एक 69 साल के शख्स पर आधारित है जो ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का फैसला लेता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 30, 2024 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें