Nitish Bharadwaj: रामानंद सागर की महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने अपनी IAS पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक्टर ने अपनी पत्नी पर दोनों बच्चियों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। साथ ही भोपाल पुलिस गुहार लगाई है कि उन्हें उनकी बच्चियों से मिलवाया जाए। NEWS 24 से हुई खास बातचीत में नितीश भारद्वाज ने कहा कि उनकी पत्नी पिछले चार साल से बच्चियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दे रही है। उसमें दुर्योधन सिंड्रोम काबिज हो चुका है।
पत्नी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
नितीश भारद्वाज ने NEWS 24 से बातचीत में पत्नी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उनकी पत्नी स्मिता भारद्वाज उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रही हैं। बच्चियों से झूठ बोला जा रहा है। एक्टर ने यहां तक कह दिया कि उनकी पत्नी स्मिता में दुर्योधन सिंड्रोम काबिज हो चुका है। वह आईएएस लॉबी का दुरुपयोग कर रही रही है। नितीश ने आगे कहा कि उनकी मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात हुई है और उन्होंने संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
मामले की जांच ACP को सौंपी गई
आपको बता दें कि इस मामले की जांच ACP शालिनी दीक्षित को सौंपी गई है। गौरतलब है कि नितीश भारद्वाज ने स्मिता भारद्वाज से दूसरी शादी की थी। दोनों 14 मार्च 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेड्स के जरिए हुई थी। दोनों की दो जुड़वा बेटियां हैं। एक बेटी का नाम दिव्यानी है और दूसरी बेटी का नाम शिवरंजनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि नीतिश भारद्वाज पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के बिहेवियर से काफी परेशान चल रहे थे। लाख कोशिश करने के बाद भी उनकी मैरिड लाइफ अच्छी नहीं हुई बल्कि टूटने की कगार पर आ गई है।