---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Unspeakable Sins Preview: हिंसक पति, अय्याश पत्नी और इलीगल लव स्टोरी, 18 एपिसोड में नेटफ्लिक्स पर देखें

Everything You Need to Know About Netflix Unspeakable Sins: नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही मैक्सिकन थ्रिलर ड्रामा सीरीज Unspeakable Sins की कहानी मैक्सिको सिटी की हाई क्लास फैमिली क्लाउडियो मार्टिनेज़ और उसकी पत्नी हेलेना रिवास पर आधारित है। क्लाउडियो मार्टिनेज़ हिंसक पति है जिसने हेलेना को जबरन शादी के बांधे रखा है। हेलेना आजाद होना चाहती है..जानें आगे की कहानी

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 21, 2025 09:25
Unspeakable Sins

Everything You Need to Know About Netflix Unspeakable Sins: रोमांचक थ्रिलर सीरीज के शौकीन फैंस के लिए नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम मैक्सिकन थ्रिलर ड्रामा सीरीज Unspeakable Sins बेहतर ऑप्शन है, जो हिंसक पति क्लाउडियो मार्टिनेज़ से छुटकारा चाहने वाली पत्नी हेलेना की कहानी है। इसी बीच हेलेना की जिंदगी में एक एस्कॉर्ट इवान की एंट्री होती है, वो जिससे प्यार कर बैठती है। फिर शुरू होता है हेलेना और इवान के अवैध संबंधों का सिलसिला, जिसकी क्लाउडियो मार्टिनेज़ को भनक तक नहीं लगती।

क्लाउडियो को छोड़ क्यों नहीं पातीं हेलेना?

इवान के प्यार में पागल हो चुकी हेलेना चाहकर भी हिंसक पति क्लाउडियो मार्टिनेज़ को छोड़ नहीं पातीं, क्योंकि क्लाउडियो के पास ऐसा वीडियो है जो हेलेना के पहले बेटे को कातिल साबित कर सकता है। बेटे के मोहपाश में बंधी हेलेना चुपचाप क्लाउडियो के इशारे पर नाचती है। फिर सामने आता है सेक्स टेप का स्कैंडल। क्लाउडियो के बिजनेस एंपायर का एक काला सच यह भी है कि उसने देश के सभी बड़े दिग्गज लोगों को सेक्स पार्टियों में बुलाकर उनके सेक्स टेप बना रखे हैं, ताकि वक्त आने पर उन्हें अपनी मुट्ठी में रखा जा सके या ब्लैकमेल कर अपना हर काम निकलवाया जा सके। उन सेक्स टेप में एक टेप इलाके के वरिष्ठ पुलिस अफसर का भी है।

---विज्ञापन---

हेलेना ने इवान संग मिलकर रची खतरनाक चाल

क्लाउडियो मार्टिनेज़ को ब्लैकमेल करने के मकसद से हेलेना अपने आशिक इवान संग मिलकर खतरनाक चाल चलती है। क्लाउडियो से जुड़ा एक काला राज लड़कों के साथ अवैध संबंध बनाने से भी जुड़ा है। हेलेना पत्रकार के रूप में इवान की पहचान क्लाउडियो से करवाती है, ताकि उसे इवान पसंद आ जाए। ऐसा ही होता है, क्लाउडियो उनकी चाल में फंस जाता है, लेकिन दोनों का प्लान तब फेल हो जाता है जब क्लाउडियो रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है और बाद में उसकी हत्या हो जाती है, हेलना पर संदेह आता है।

---विज्ञापन---

कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स

कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, जिसमें मार्टिनेज़ परिवार के अंधेरे रहस्य, भ्रष्टाचार और विश्वासघात उजागर होते हैं। सीरीज में क्लाउडियो के बच्चों, ऑक्टावियो और लिविया, अन्य किरदारों जैसे फेड्रा और डिटेक्टिव सोफिया कुरिएल की कहानियां भी समानांतर चलती हैं। 18 एपिसोड की यह सीरीज धीरे-धीरे रहस्यों को खोलती है। सीजन 1 का अंत एक क्लिफहैंगर पर होता है, जहां एक छिपा हुआ कैमरा यह संकेत देता है कि हेलना और इवान की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं और कोई अज्ञात शख्स उनकी जासूसी कर रहा है। यह सीरीज अपनी तेज़ रफ्तार, नाटकीय मोड़, और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर तत्वों के साथ दर्शकों को बांधे रखती है, जो इसे एक बिंज-वॉच के लिए आदर्श बनाती है।

यह भी पढ़ें: The Rookie Explained: 40 की उम्र में कैसे ट्रेनी से ट्रेनर पुलिसवाला बना नोलन? प्राइम वीडियो पर देखें

First published on: Aug 21, 2025 09:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.