Netflix Upcoming Movie Test: नेटफ्लिक्स की आने वाली तमिल फिल्म ‘टेस्ट’ एक अनोखी और इमोशनल कहानी को पेश करने के लिए तैयार है, जो दर्शकों को एक साथ रोमांच, ड्रामा और गहरे मानविक संघर्षों का अनुभव कराएगी। ये फिल्म 4 अप्रैल से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी और इसमें तीन प्रमुख सितारे, आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी में क्रिकेट काफी बड़ा रोल प्ले करने वाला है और इसकी कहानी दिखाती है कि जीवन के असली टेस्ट सिर्फ क्रिकेट मैदान तक सीमित नहीं होते, बल्कि हमारी इच्छाओं, संघर्षों और साहस की भी परीक्षा लेते हैं।
एस. शशिकांत ने किया फिल्म का डायरेक्शन
निर्देशक एस. शशिकांत के लिए ‘टेस्ट’ उनका निर्देशन में पहला कदम है। एक निर्माता के रूप में लंबे समय तक काम करने के बाद उन्होंने इस फिल्म को अपनी पहली फिल्म के रूप में चुना है।
फिल्म के विषय के बारे में शशिकांत ने बताया, ‘ये फिल्म न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि जिंदगी के उन टेस्ट के बारे में है जो हम सबको हर दिन फेस करने पड़ते हैं। जब तीन बेहतरीन अभिनेता एक साथ हों, तो कहानी खुद ही और भी खास हो जाती है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि 4 अप्रैल को दुनिया भर के दर्शक इसे देख पाएंगे।’
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक विज्ञान के प्रतिभाशाली छात्र और एक भावुक शिक्षक के जीवन में होने वाले संघर्षों और फैसलों पर आधारित है। ये तीनों ही किरदार अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाओं, त्याग और साहस के साथ एक-दूसरे से टकराते हैं, जिससे उनके सामने ऐसे फैसले आते हैं जो न सिर्फ उनके करियर को, बल्कि उनके जीवन को भी बदलकर रख देते हैं।
नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘टेस्ट हमारी 2025 की पहली तमिल ओरिजिनल फिल्म है। ये एक बेहतरीन ड्रामा थ्रिलर है, जो अपने तीन मुख्य किरदारों के नैतिक संघर्षों को सामने लाती है। इस फिल्म में जहां क्रिकेट के मैदान की पृष्ठभूमि है, वहीं ये एक भावनात्मक और मानसिक रोलरकोस्टर है, जो दर्शकों को हर मोड़ पर दिलचस्पी बनाए रखेगा।’
फिल्म में कौन कौन?
‘टेस्ट’ में आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ के द्वारा निभाए गए किरदार दर्शकों को उनके अभिनय के नए आयाम से परिचित कराएंगे। तीनों ही अभिनेता अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह से ढल गए हैं और फिल्म में उनके अभिनय की गहराई, भावनाओं और संघर्षों को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से पेश किया गया है। फिल्म में क्रिकेट का जिक्र होते हुए भी ये एक पर्सनल संघर्ष की कहानी है, जहां हर एक फैसले का प्रभाव इन किरदारों की पूरी जिंदगी पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: मुंबई को छोड़कर अब क्या करेंगे Anurag Kashyap? बॉलीवुड को टॉक्सिक बताकर कहा अलविदा