Netflix Leaving Soon Movies: अगर आप भी अपना फ्री टाइम घर में रहकर ही बिताना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ इंटरेस्टिंग फिल्में लेकर आए हैं. ये फिल्में जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने वाली हैं. अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो आज ही इन फिल्मों को अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें. फ्री टाइम में बिंज वॉच करने के लिए ये फिल्में बेस्ट चॉइस हैं. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स के साथ बैठकर देख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
Now You See Me
ये अमेरिकन क्राइम थ्रिलर मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है. लुई लेटरियर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जेसी ईसेनबर्ग, वुडी हैरेलसन, डेव फ्रेंको और इस्ला फिशर लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में डकैती दिखाई गई है. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आज ही इसे अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें.
यह भी पढ़ें: Z5 की 2 घंटे 40 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जो बनकर रह गई मास्टरपीस; नोवल पर बेस्ड है कहानी
Paycheck
साल 2003 में आई ये साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से अलविदा लेने वाली है. जॉन वू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बेन एफ्लेक, आरोन एकहार्ट, उमा थुरमन, पॉल जियामाटी, कोलम फियोरे और जो मॉर्टन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वीकेंड पर देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है.
Night Swim
साल 2024 की अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘नाइट स्विम’ भी इस लिस्ट में शामिल है. ब्राइस मैकगायर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप अपने फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें वायट रसेल और केरी कॉन्डन लीड रोल में हैं. ऑडियंस ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
Rango
साल 2011 में आई ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स से जल्द विदा लेने वाली है. गोर वर्बिंस्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉनी डेप, इस्ला फिशर, अबीगैल ब्रेस्लिन और अल्फ्रेड मोलिना ने अपनी आवाज दी है. ये एक वेस्टर्न कॉमेडी फिल्म है. वहीं आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की फिल्म से डेब्यू, एक के बाद एक दी थ्रिलर फिल्में; अब ‘बड़ी दीदी’ बन OTT पर छाई ये एक्ट्रेस
Bride Wars
साल 2009 की ये फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी भरपूर मिलेगी. मूवी में केट हडसन, ऐनी हैथवे, स्टीव होवे, क्रिस प्रैट और क्रिस्टन जॉनसन लीड रोल में नजर आए हैं. जल्द ही इस फिल्म की भी नेटफ्लिक्स से छुट्टी होने वाली है.










