Netflix 481 Crore Deal: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। हाल ही में शबाना आजमी की सीरीज डब्बा कार्टेल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अब नेटफ्लिक्स ने एक फिल्म के डिजीटल राइट्स खरीदने के लिए 10 या 20 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 481 करोड़ चुकाए हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर ये फिल्म कौन सी है और इसमें ऐसा क्या खास है?
नेटफ्लिक्स ने ‘गुडसेक्स’ के लिए खरीदे 481 करोड़
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गुडसेक्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 481 करोड़ रुपये (55 मिलियन डॉलर) में खरीद लिया है। इस डील के लिए वार्नर ब्रदर्स, एप्पल, अमेजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के बीच तगड़ी होड़ लगी थी, लेकिन आखिरकार नेटफ्लिक्स ने ये डील अपने नाम की। ये सौदा इस साल की सबसे बड़ी डील में से एक माना जा रहा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘गुडसेक्स’ को लीना डनहम ने किया डायरेक्ट
ये फिल्म नताली पोर्टमैन के करियर का एक अहम हिस्सा बन सकती है। ‘गुडसेक्स’ को गोल्डन ग्लोब विजेता लीना डनहम ने लिखा और निर्देशित किया है। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डील नेटफ्लिक्स के लिए काफी अहम है क्योंकि ये उसे अपनी स्ट्रीमिंग लाइब्रेरी को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान कर सकती है।
कैसी है फिल्म की कहानी?
‘गुडसेक्स’ में नताली पोर्टमैन की मुख्य भूमिका है और ये फिल्म एक 40 वर्षीय महिला एली की कहानी पर आधारित है, जो एक सफल कपल्स थेरेपिस्ट है। लंबे समय से असफल रिश्तों का सामना करने के बाद, वो एक बार फिर से लड़कों को डेट करना शुरू करती है। फिल्म में नताली पोर्टमैन के अलावा दो और लीड एक्टर्स की तलाश अभी जारी है। ये फिल्म न केवल रोमांटिक कॉमेडी होगी, बल्कि दर्शकों को रिश्तों और आत्म-खोज के विषय पर भी गहराई से सोचने का मौका देगी।
ये सौदा इस बात को दर्शाता है कि नेटफ्लिक्स ओटीटी इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहता है। पिछले कुछ वर्षों में नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए एक नया मानक स्थापित किया है और अब ‘गुडसेक्स’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वो अपनी पहुंच को और भी बढ़ाना चाहता है।
यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth को बेबी बॉय चाहिए या गर्ल? एक्ट्रेस का जवाब हो रहा वायरल