---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अभिनेता नील के दादा सिंगर मुकेश पर बनेगी बायोपिक, खुद एक्टर ने किया कंफर्म

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने हाल ही में बताया कि वह अपने दादा और मशहूर गायक मुकेश की बायोपिक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता नितिन मुकेश को लगता है कि इस फिल्म में मुकेश जी का किरदार निभाने के लिए नील ही सबसे सही हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 27, 2025 19:10

अभिनेता नील नितिन मुकेश इन दिनों अपनी नई ओटीटी सीरीज ‘है जुनून’ की वजह से चर्चा में हैं। इससे पहले वह ‘प्लेयर्स’, ‘3G’, ‘न्यूयॉर्क’ और ‘बायपास रोड’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह अपने दादा और मशहूर गायक मुकेश की जिंदगी पर एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने पापा, नितिन मुकेश, से अपने दादा की कहानियाँ सुनीं और उनके पुराने फोटो और यादगार चीजें भी देखीं। नील ने कहा कि जब उनके दादा का निधन हुआ था, तब वह सिर्फ पांच साल के थे।

एक्टर ने क्या कहा?

न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में नील ने कहा, “मैं और मेरी टीम काफी समय से इस कहानी पर काम कर रहे हैं। बहुत लोग नहीं जानते कि मैं एक प्रोफेशनल लेखक भी हूं और मेरी अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है।” उनके मुताबिक, उनके दादा की जिंदगी एक बेहतरीन फिल्म बन सकती है। “हमारे पास बहुत अच्छा मटेरियल है। उनका जीवन बहुत खूबसूरत था और उनकी कहानी में एक बहुत प्यारा सफर है। लोगों को यह जरूर देखना चाहिए।”

---विज्ञापन---

नील ने बताया कि उन्होंने इस बायोपिक को लेकर हाल ही में ‘है जुनून’ के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा से भी बात की है। उन्होंने कहा, “हम इस प्रोजेक्ट के लिए सही प्लेटफॉर्म, प्रोड्यूसर, एक्टर्स और डायरेक्टर की तलाश में हैं। मैंने अभिषेक से बात की है, और दरअसल उन्होंने ही इस बारे में बात शुरू की थी। वह इस आइडिया को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। मैं उनका इंतजार कर रहा हूं कि वह फ्री हों और मुझे बताएं कि वो इसे कैसे बनाना चाहते हैं।”

नील ने दादा मुकेश की भूमिका निभाने पर भी बात की

जब नील से पूछा गया कि मुकेश की भूमिका कौन निभाएगा, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई और मुझसे बेहतर ये रोल निभा सकता है। मैं अपने दादा को सबसे अच्छी तरह जानता हूं। मेरे पापा भी चाहते हैं कि मैं ही यह किरदार निभाऊं, क्योंकि यह हमारे लिए बहुत इमोशनल है।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई और एक्टर इस रोल के लिए चुना जाए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा “फिल्म इंडस्ट्री का तरीका अलग होता है। हमें मौके तभी मिलते हैं जब लोग हमें उसके लायक समझते हैं। आपकी लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर आपका असर बहुत मायने रखता है।”

---विज्ञापन---

नील ने आगे कहा, “आजकल तो इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स की संख्या भी एक बड़ा फैक्टर बन गई है। लेकिन अगर टैलेंट की बात करें, तो मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि मैं इस रोल के लिए सबसे सही हूं। फिर भी, मुझे फिल्म के बिजनेस की समझ है। अगर कोई प्रोड्यूसर ऐसा समझे कि कोई और ये किरदार बेहतर निभा सकता है, या फाइनेंशियल वजहों से किसी और को लेना ठीक रहेगा, तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।”

नील नितिन मुकेश पिछले दो सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और चाहते हैं कि यह फिल्म एक बेहतरीन और प्रेरणादायक बने। एक अच्छी कहानी और मजबूत टीम के साथ, यह बायोपिक जरूर देखने लायक होगी।

ये भी पढ़ें- TMKOC के गोली ने शो छोड़ने की बताई वजह, बोले- जेठालाल और भिड़े से ये सीख मिली

First published on: May 27, 2025 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें