---विज्ञापन---

Neena Gupta Share Video From Panchayat 3 Set: 40 डिग्री में शूटिंग कर रहीं नीना गुप्ता, वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘सब जल गया’

Neena Gupta Share Video From Panchayat 3 Set: आज के दौर में ओटीटी की डिमांड बेहद ज्यादा है। ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज को लोग खूब पसंद करते हैं। इस कड़ी में ‘पंचायत (Panchayat)’ वेब सीरीज भी शामिल है, जिसके पहले से ही दो सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब फैंस इस सीरीज के […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 24, 2023 11:49
Share :
Neena Gupta Share Video From Panchayat 3 Set
Neena Gupta Share Video From Panchayat 3 Set

Neena Gupta Share Video From Panchayat 3 Set: आज के दौर में ओटीटी की डिमांड बेहद ज्यादा है। ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज को लोग खूब पसंद करते हैं।

इस कड़ी में ‘पंचायत (Panchayat)’ वेब सीरीज भी शामिल है, जिसके पहले से ही दो सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन के इंतजार में हैं। इस बीच अब इस सीरीज को लेकर नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपडेट दिया है।

---विज्ञापन---

नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, वेब सीरीज ‘पंचायत (Panchayat)’ में ‘मंजू देवी’ का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो नीना ने ‘पंचायत 3’ के सेट से शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नीना गुप्ता सीरीज के अपने किरदार ‘मंजू देवी’ के लुक में नजर आ रही हैं। साथ ही वीडियो में नीना गर्मी से हो रही परेशानी पर बात कर रही है।

https://www.instagram.com/reel/CslN1b4Kgfz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ef2cd92c-bf5b-4723-ac64-e8777b3092c5

---विज्ञापन---

सब जल गया- नीना

वीडियो में नीना ने कहा कि- ”40 डिग्री है 40, बहुत गरम है, सब छाता ऊपर से लेकर जाता है और धूप आह मुंह में लगती है, सब जल गया है, जब मैं मुबंई में आऊंगी तो कोई हमें पहचानेगा ही नहीं, कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो…।”

नीना ने मजेदार अंदाज में बताया सेट का हाल

इस वीडियो में नीना गुप्ता मजेदार अंदाज में सीरीज के सेट का हाल बता रही है। इसके साथ ही बता दें कि नीना के इस वीडियो को देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं। साथ ही नीना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही नीना के इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

फैंस को है तीसरे सीजन का इंतजार

बता दें कि वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन ने ओटीटी पर धमाल मचाया था। वहीं इसने लोगों को भावुक भी किया था। इसी के साथ अब लोगों को इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है, जो बेहद जल्द आएगा।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 24, 2023 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें