Neena Gupta Share Video From Panchayat 3 Set: आज के दौर में ओटीटी की डिमांड बेहद ज्यादा है। ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज को लोग खूब पसंद करते हैं।
इस कड़ी में ‘पंचायत (Panchayat)’ वेब सीरीज भी शामिल है, जिसके पहले से ही दो सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन के इंतजार में हैं। इस बीच अब इस सीरीज को लेकर नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपडेट दिया है।
नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, वेब सीरीज ‘पंचायत (Panchayat)’ में ‘मंजू देवी’ का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो नीना ने ‘पंचायत 3’ के सेट से शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नीना गुप्ता सीरीज के अपने किरदार ‘मंजू देवी’ के लुक में नजर आ रही हैं। साथ ही वीडियो में नीना गर्मी से हो रही परेशानी पर बात कर रही है।
https://www.instagram.com/reel/CslN1b4Kgfz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ef2cd92c-bf5b-4723-ac64-e8777b3092c5
सब जल गया- नीना
वीडियो में नीना ने कहा कि- ”40 डिग्री है 40, बहुत गरम है, सब छाता ऊपर से लेकर जाता है और धूप आह मुंह में लगती है, सब जल गया है, जब मैं मुबंई में आऊंगी तो कोई हमें पहचानेगा ही नहीं, कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो…।”
नीना ने मजेदार अंदाज में बताया सेट का हाल
इस वीडियो में नीना गुप्ता मजेदार अंदाज में सीरीज के सेट का हाल बता रही है। इसके साथ ही बता दें कि नीना के इस वीडियो को देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं। साथ ही नीना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही नीना के इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
फैंस को है तीसरे सीजन का इंतजार
बता दें कि वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन ने ओटीटी पर धमाल मचाया था। वहीं इसने लोगों को भावुक भी किया था। इसी के साथ अब लोगों को इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है, जो बेहद जल्द आएगा।