---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Natasa Stankovic के बेस्ड फ्रेंड के करीब बैठा दिखा Hardik Pandya का बेटा, मम्मी की रैंप वॉक पर किया चीयर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक रैंप वॉक करते हुए नजर आईं। इस फैशन शो का सबसे खास और इमोशनल पल तब सामने आया जब नताशा के बेटे अगस्त्य ने उन्हें चीयर किया। इस दौरान अगस्त्य मां नताशा के बेस्ट फ्रेंड के साथ बैठे हुए नजर आए। 

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 12, 2025 18:33
Natasa Stankovic Son With Her Best Friend
Natasa Stankovic Son With Her Best Friend

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने हाल ही में रैंप वॉक किया। इस दौरान ब्लैक कलर के गाउन में नताशा काफी खूबसूरत लग रही थीं। नताशा के रैंप वॉक को देखने और उन्हें चीयर करने के लिए उनके बेटे अगस्त्य भी वहां पर मौजूद थे। जी हां, नताशा के बेस्ट फ्रेंड के साथ वहां ऑडियंस में बैठे हार्दिक पंड्या के बेटे ने अपनी मां को इस दौरान सपोर्ट किया।

नताशा के बेस्ट फ्रेंड के साथ दिखे अगस्त्य

नताशा-हार्दिक के बेटे इस दौरान मां के बेस्ड फ्रेंड के साथ काफी कन्फर्टेबल नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नताशा के फ्रेंड अगस्तय के माथे को चूमते हुए भी नजर आ रहे हैं। फैशन शो के दौरान नताशा के बैस्ड बडी के साथ उनके बेटे की बॉन्डिंग ने अब हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बेटे अगस्त्य ने दिखाया मां के लिए प्यार

फैशन शो के दौरान अगस्त्य अपनी मां को सपोर्ट करने के लिए फ्रंट रो में मौजूद थे। खास बात ये रही कि वो अकेले नहीं थे, बल्कि नताशा के बेहद करीबी दोस्त के साथ दिखाई दिए। इस दौरान की एक वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें नताशा के दोस्त अगस्त्य के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है और लोग इस बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने लिखा कि ये सिर्फ एक मां-बेटे का प्यारा रिश्ता नहीं, बल्कि एक मजबूत और सपोर्टिव पारिवारिक तालमेल की झलक है।

अकेली नहीं थीं नताशा, बेटे ने दिया पूरा साथ

अक्सर देखा गया है कि ग्लैमर की दुनिया में रैंप वॉक या इवेंट्स के दौरान बच्चे कम ही नजर आते हैं, लेकिन अगस्त्य की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। नताशा की मुस्कान और अगस्त्य की मासूमियत ने एक फैशन शो को इमोशनल मोमेंट में बदल दिया।

पर्सनल लाइफ को लेकर बनी रहती हैं चर्चाएं

नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी और फिर तलाक की खबरें लंबे वक्त तक मीडिया की सुर्खियों में रही हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा अपने बेटे को प्राथमिकता दी है और पेरेंटिंग को लेकर किसी भी तरह की कड़वाहट सामने नहीं आने दी। ये इवेंट इस बात की तस्दीक करता है कि नताशा अपने बेटे के साथ एक गहरा और मजबूत रिश्ता शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें: Good Bad Ugly की 5 खासियतें जो बॉक्स ऑफिस पर लाई आंधी, Sunny Deol की फिल्म Jaat को भी छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 12, 2025 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें