---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mysaa Teaser Review: रोमांटिक छवि को तोड़ पाएंगी रश्मिका मंदाना? जानिए ‘मैसा’ के किरदार में कैसी लगीं एक्ट्रेस

Mysaa Teaser In Hindi: रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म 'मैसा' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे अगले साल यानी कि 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अब इसकी टीजर जारी किया गया है, जिसमें रश्मिका को पहली बार एक्शन मोड में देखा जा सकता है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 24, 2025 16:07
Mysaa, Mysaa Teaser in Hindi, Mysaa teaser Review in Hindi
'मैसा' का टीजर रिलीज. (Photo- Youtube)

Mysaa Teaser Review: रश्मिका मंदाना की पॉपलैरिटी आज अच्छी खासी है. फिल्मों में भले ही उनके किरदारों के लिए कोई खास काम ना रहा हो लेकिन हीरोज के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म ‘मैसा’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे अगले साल 2026 में रिलीज किया जाएगा. इसी बीच अब फिल्म की पहली झलक यानी की टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्हें जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. चलिए बताते हैं फिल्म का टीजर और एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस कैसी है.

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का टीजर वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस का अलग अवतार देखने के लिए मिलता है. इसमें वह खून से लथपथ, हाथ में हथकड़ी और राइफल बंदूक लिए नजर आ रही हैं. सामने से लोग उन पर वार कर रहे हैं. पेट्रोल बम फेंक रहे हैं. इसी बीच अभिनेत्री भी सभी को मुंहतोड़ जवाब देते नजर आती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का लुक देखते ही बनता है लेकिन उनके कैरेक्टर में थोड़ी कमी और वीकनेस सी लगती है. जब वह चीखती हैं तो वो एक्शन वाला दम नहीं दिखता है. खैर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. जब तक इसका ट्रेलर और फिल्म नहीं रिलीज हो जाती.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 20 साल पहले आई वो फिल्म, जो 15 करोड़ के बजट में निकली थी फिसड्डी, नहीं बचा पाया अक्षय-करीना का स्टारडम

लेकिन, हां रश्मिका के फैंस जरूर उनके इस किरदार, लुक के साथ एक्शन को देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. हालांकि, इसाक लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे. टीजर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का निर्देशन Rawindra Pulle ने किया है.

---विज्ञापन---

यहां देखिए ‘मैसा’ की टीजर

यह भी पढ़ें: 5 सीजन की वो सीरीज, जिसमें उलटी दुनिया में अटकी जिंदगी; ट्विस्ट एंड टर्न्स के बीच बच्चों ने सुलझाई मिस्ट्री

रोमांटिक छवि को तोड़ पाएंगी रश्मिका मंदाना?

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को अक्सर आपने नाजुक और मासूम अभिनेत्री के किरदारों में देखा है. वह फिल्मों में अक्सर रोमांटिक किरदारों या फिर हाउस वाइफ के किरदार में नजर आई हैं. उनकी नजाकत और मासूमियत का हर कोई दीवाना है. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी छवि भी एक मासूम और रोमांटिक एक्ट्रेस के तौर पर बनी हुई है. लेकिन, अब अभिनेत्री अपनी इसी छवि को बदलने की कोशिश में हैं. वह पहली बार एक्शन मोड में दिखाई देंगी. ऐसे में अब देखना होगा कि वह अपनी इस रोमांटिक वाली छवि तोड़ पाती हैं या नहीं.

First published on: Dec 24, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.