---विज्ञापन---

बॉलीवुड की वो 5 दमदार फिल्में, जो डबल कर देंगी Christmas सेलिब्रेशन का मजा

Bollywood Movies Worth Watching This Christmas: क्रिसमस के मौके पर कौन-कौन सी ऐसी फिल्में हैं जो आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 24, 2024 14:40
Share :
Bollywood Movies Worth Watching This Christmas
Bollywood Movies Worth Watching This Christmas

Bollywood Movies Worth Watching This Christmas: क्रिसमस का त्यौहार हर किसी के लिए खुशियों और प्यार का वक्त होता है। ये समय हम अपनी पसंदीदा फिल्में देखकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। जहां पुरानी क्लासिक फिल्में हमेशा पसंद किए जाते हैं, वहीं इस बार क्यों न कुछ अलग किया जाए एक बॉलीवुड ट्विस्ट के साथ। साल 2010 से 2019 तक की कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जो क्रिसमस के मूड को शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाती हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में।

The Sky Is Pink (2019)

‘द स्काई इज पिंक’ एक बेहद खूबसूरत लवस्टोरी है, जो इंस्पायरिंग और दिल को छू लेने वाली है। ये फिल्म 18 साल की प्रेरक वक्ता ऐश्वर्या चौधरी की कहानी पर बेस्ड है, जिनकी अनमोल धरोहर आज भी लोगों को प्रेरित करती है। फिल्म में उनकी माता-पिता के 25 साल पुराने रिलेशनशिप को दिखाया गया है, जिसमें खुशियों, दुखों और अडिग साहस की मिली-जुली भावनाएं दिखाई गई हैं। क्रिसमस के समय में उनका परिवार एक साथ होता है, जो उनके संघर्षों के बीच प्रेम और एकता को दिखाता है। ये एक ऐसी फिल्म है, जो हमें जीवन के संघर्षों के बावजूद आशा और प्रेम की ताकत को समझाती है। अगर आप इस क्रिसमस कुछ दिल छूने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘द स्काई इज पिंक’ एक बेहतरीन विकल्प है। ये फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

---विज्ञापन---

Dilwale (2015)

रोमांस, हास्य और पारिवारिक ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है ‘दिलवाले’, जो 2015 में रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का क्रिसमस सीन खास तौर पर यादगार है, जिसमें क्रिसमस की रोशनियों में वरुण और कृति एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप परिवार के साथ कोई हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘दिलवाले’ क्रिसमस के मौके के लिए एक आदर्श फिल्म है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

Hide & Seek (2010)

अगर आप थ्रिलर और हॉरर फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘हाइड एंड सीक’ एक मजेदार अनुभव दे सकती है। ये फिल्म 2010 में आई थी और इसका विषय पूरी तरह से चौंकाने वाला है। छह दोस्त एक सुनसान मॉल में बंद हो जाते हैं, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति जो सैंटा क्लॉस के कपड़े पहने हुए होता है, उन्हें एक-एक कर शिकार बनाता है। ये फिल्म Zee5 पर उपलब्ध है।

Anjaana Anjaani (2010)

‘अंजाना अंजानी’ 2010 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया था। फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को देखा गया, जो दिसंबर में एक-दूसरे से मिलते हैं और एक साथ अपनी जिंदगी को अंत से पहले जीने का फैसला करते हैं। फिल्म के बीच में शानदार क्रिसमस सीन भी है, जब ये दोनों लास वेगास में क्रिसमस मनाते हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है।

‘Ek Main Aur Ekk Tu’ (2012)

‘एक मैं और एक तू’ 2012 में आई एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म है, जिसमें करीना कपूर खान और इमरान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का सेंट्रल मोमेंट क्रिसमस ईव पर सेट होता है, जब ये दोनों किरदार एक अजीब सफर पर निकलते हैं और लास वेगास की रोशन सड़कों पर चलते हुए अपनी जिंदगी को समझने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म की रोमांटिक और फेस्टिव स्पिरिट क्रिसमस के समय परफेक्ट है, और ये बॉलीवुड की सबसे प्यारी क्रिसमस रोमांस फिल्मों में से एक मानी जाती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस क्रिसमस अपनी लिस्ट को और भी खास बनाएं और इन बॉलीवुड फिल्मों को देखकर अपने परिवार के साथ खुशियों का जश्न मनाएं।

यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Funeral: जानें कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? आखिरी विदाई देने पहुंचेंगे दिग्गज

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 24, 2024 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें