Munawar Faruqui The Society live updates: जियो हॉटस्टार पर रियालिटी शो The Society के पहले एपिसोड में नौ कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गए। दरअसल, मुनव्वर फारूकी ने प्रोमो में इस शो में 25 कंटेस्टेंट होने की बात कही थी। पहले ही गेम में 16 खिलाड़ी बचे। शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी ने पहले 25 कंटेस्टेंट को एक-एक कार्ड दिए। उसपर नंबर थे। सभी को तीन-तीन ग्रुप में डिवाइड होने को कहा गया, साथ ही यह शर्त रखी कि तीनों का जोड़ 21 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
अगर 21 से ज्यादा हो गया तो तीनों एलिमिनेट हो जाएंगे। इसी तरह पहले ही गेम के बाद 9 कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गए। बाकी 16 ग्रुप से गेम आगे बढ़ी और कंटेंस्टेंट की गेम के 200 घंटे शुरू हो गए। Munawar Faruqui ने कंटेस्टेंट को तीनों कैटागिरी द रेग्स, द रेगुलर और द रॉयल्स में बांट दिया।
Munawar ka waar – kiski hogi jeet, kiski hogi haar?
The Society | Streaming Tomorrow Onwards | JioHotstar Sparks
Watch For Free@munawar0018#TheSociety #TheSocietyonJioHotstar #JioHotstarSparks pic.twitter.com/s3rdWEHFmd---विज्ञापन---— JioHotstar (@JioHotstar) July 20, 2025
पहले चार एपिसोड हुए स्ट्रीम, रोजाना नया आएगा
जियो हॉटस्टार पर रियालिटी शो The Society के पहले चार शो मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गए। अब रोजाना नया एपिसोड स्ट्रीम होगा। इस रियालिटी शो को देखने के लिए यूजर को कोई सबस्क्रिप्शन नहीं लेना होगा। बिग बॉस, रोडीज, बैटलग्राउंड और Squid गेम जैसे शो का मिलाजुला फार्मेट इस रियालिटी शो में यूजर्स को देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कैसी होगी Munawar Faruqui की The Society? कॉमेडियन ने वीडियो में दिखाई इनसाइड झलक
The Society का थीम और तीनों टीमों को समझ लें
चुनिंदा 16 कंटेस्टेंट अगले 200 घंटे तक The Society के घर में रहेंगे और गेम्स में भाग लेंगे। उनका मकसद केवल सरवाइवल रहेगा। द रेग्स में शामिल कंटेंस्टेंट को निचले तबके के समाज की तरह सबकुछ अपनी मेहनत से हासिल करना होगा। मिडिल वर्ग को रिप्रेजेंट करने वाले द रेगुलर में कंटेंस्टेंट पर भी जीत का चौतरफा दवाब रहेगा।
वहीं द रॉयल्स में हाई सोसायटी से जुड़े कंटेस्टेंट एक अलग तरह का जवाब झेलेंगे। कंगना रणौत के शो लॉकअप और सलमान खान के शो बिग बॉस को पहले ही जीत चुके Munawar Faruqui इस शो के होस्ट की भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Lock Upp, Bigg Boss से ‘पति पत्नी और पंगा तक’, एक कॉमेडियन जो बना रियलिटी शो का स्टार होस्ट