‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने मेरठ में पुलिस की तरफ से जारी किए गए नमाज वाले आदेश पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस आदेश पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा है कि क्या अब कोई भी फेस्टविल भारत की सड़क पर नहीं होगा? इस सवाल के जरिए उन्होंने देश की सड़कों पर मनाए जाने वाले अन्य सभी त्योहारों का मुद्दा उठाया है। आइए जानते हैं कि मेरठ पुलिस ने कब और क्या आदेश जारी किया है?
मेरठ पुलिस का सर्कुलर क्या?
बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को मेरठ पुलिस की तरफ से शहरवासियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया जिसमें कहा गया है कि सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों को पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है। ये निर्देश 28 मार्च को रमजान की आखिरी शुक्रवार की नमाज और ईद-उल-फितर के लिए जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान अटैक केस में मेरा हाथ नहीं..’ आरोपी शरीफुल ने दायर याचिका में किया बड़ा दावा
मुनव्वर फारूकी ने पूछा सवाल
जैसे ही ये सर्कुलर जारी हुआ तो मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस खबर को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ’30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी फेस्टिवल भारत की सड़कों पर नहीं होगा?’ कॉमेडियन की ये पोस्ट उनकी इंस्टा स्टोरी पर मौजूद है।
उमराह करने पहुंचे थे मुनव्वर
बता दें कि रमजान के अवसर पर मुनव्वर फारूकी हाल ही में उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ कैप्शन दिया था, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का..अल्लाह सबको यहां बुलाए, आप सभी के लिए मैंने दुआ की, आप भी मुझे अपनी दुआओं में याद रखना।’ बता दें कि मुनव्वर फारूकी अपनी पत्नी महजबीन कोटवाला के साथ पहुंचे थे।