---विज्ञापन---

MTV Splitsvilla X4: डेटिंग रियलिटी शो में नजर आएंगी Urfi Javed, ढूंढेंगी अपना परफेक्ट मैच

मुंबई: बोल्ड और रिस्की कपड़ों को पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब जल्द ही एमटीवी के डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ (MTV Splitsvilla X4) में नजर आएंगी। वर्तमान में एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed to be part of Splitsvilla X4) इस शो के लिए पूरी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 5, 2022 19:19
Share :
MTV Splitsvilla X4: डेटिंग रियलिटी शो में नजर आएंगी Urfi Javed, ढूंढेंगी अपना परफेक्ट मैच
MTV Splitsvilla X4: डेटिंग रियलिटी शो में नजर आएंगी Urfi Javed, ढूंढेंगी अपना परफेक्ट मैच

मुंबई: बोल्ड और रिस्की कपड़ों को पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब जल्द ही एमटीवी के डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ (MTV Splitsvilla X4) में नजर आएंगी।

वर्तमान में एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed to be part of Splitsvilla X4) इस शो के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले उन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में देखा गया था।

---विज्ञापन---

अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी टीवी सीरियल ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ समते अन्य कई शोज में नजर आ चुकी हैं। अब वो एसटीवी के शो में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

शो का एक प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें उर्फी को चीखते हुए देखा जा सकता है। शो को लेकर उन्होंने बताया कि वो काफी लंबे समय से डेटिंग रियलिटी शो की शौकीन रही हैं और ‘रोमांटिक’ होने के नाते अभिनेत्री इसका हिस्सा बनने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने शो का हिस्सा बनने के बारे में कहा, “मैं एमटीवी ‘स्प्लिट्सविला’ को सदियों से फॉलो कर रही हूं, और इस प्रतिष्ठित डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना क्रेजी होने जैसा है। यह शो एक आदर्श मैच खोजने के बारे में है, और इस सीजन में अपने प्यार को जीतने के पुराने जमाने के आकर्षण को वापस लाया जा रहा है। मैं एक टिपिकल रोमांटिक पर्सन हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी।”

इससे पहले उर्फी जावेद अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका।

‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ को अर्जुन बिजलानी और सनी लियोन होस्ट करने जा रहे हैं। जबकि पिछले सीज़न को रणविजय सिंह और सनी द्वारा होस्ट किया जा रहा था। नए सीज़न में अर्जुन रणविजय की जगह लेंगे। एमटीवी पर 12 नवंबर से ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ शुरू होने जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 05, 2022 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें