OTT Movies On Extramarital Affairs: ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं जिनमें बोल्ड कंटेंट की भरमार है। ऐसे में आज हम आपको जिन फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं इन्हें आप जरा ध्यान से देखें क्योंकि इन फिल्मों में अवैध संबंध दिखाए गए हैं। जब बात अवैध संबंध की आती है तो आप समझ ही गए होंगे, फिल्म में कितने बोल्ड सीन होंगे। तो आप इन फिल्मों को गलती से पब्लिक प्लेस पर या फिर फैमिली के साथ देखने की भूल न करें।
Haseen Dillruba
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा‘ एक रोमांटिक थ्रिलर है। इसमें तापसी की शादी तो सीधे-सादे लड़के से हो जाती है लेकिन उसका दिल एक बैड बॉय पर आ जाता है। ऐसे में ये हाउस वाइफ अपनी फैमिली की नाक के नीचे कैसे अपने पति के कजिन के साथ अफेयर चलाती है और कैसे उसकी पोल खुलती है, ये पूरी कहानी देखने को मिलेगी। बाद में कहानी एक खतरनाक ट्विस्ट भी लेती है। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Blood Money
‘ब्लड मनी’ भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस फिल्म में कुणाल खेमू और अमृता पूरी की लव स्टोरी दिखाई गई है। लेकिन पैसे ही चमक के आगे इनका रिश्ते फीका पड़ जाता है। बीवी पर जान लुटाने वाला लड़का ऑफिस में न सिर्फ गलत काम कर पैसा कमाता है बल्कि वहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चलाता है। इस फिल्म में कुणाल खेमू ने मिया उयेदा के साथ ऐसे-ऐसे सीन दिए हैं जिन्हें देखकर आप भी शरमा जाएंगे।
Life in a… Metro
‘लाइफ इन अ मेट्रो’ बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जिसके चर्चे आज तक होते हैं। इस फिल्म के न सिर्फ गाने अभी तक पॉपुलर हैं बल्कि बोल्ड सीन भी लोग भुला नहीं पाए हैं। इस फिल्म में कई सारी कहानियां एक साथ चलती हैं। एक तरफ शिल्पा शेट्टी और शाइनी आहूजा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलता है। वहीं, शिल्पा के पति का किरादर निभा रहे एक्टर के के मेनन का रिश्ता अपने ऑफिस में काम कर रही लड़की कंगना रनौत से शुरू हो जाता है। फिल्म में कई सारे अवैध संबंध दिखाए गए हैं। किसिंग और बोल्ड सीन से तो ये फिल्म भरी पड़ी है। इसे आप नेटसफलिक्स पर देख सकते हैं, ये वहां स्ट्रीम हो रही है।
यह भी पढ़ें: Drishyam एक्टर ने 4 साल की बच्ची संग किया दुष्कर्म? यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुआ मामला
Gehraiyaan
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे यंग स्टार्स ‘गहराइयां‘ में मौजूद हैं। इस पूरी फिल्म में या तो आपको गालियां सुनने को मिलेंगी या फिर दीपिका के सिद्धांत चतुर्वेदी संग बोल्ड सीन और किसिंग सीन दिखाई देंगे। हर तरफ इन दोनों का रोमांस फिल्म में नजर आएगा। लेकिन सिद्धांत फिल्म में अनन्या के बॉयफ्रेंड हैं और दीपिका- अनन्या की बहन। दीपिका और सिद्धांत ने फिल्म में अपने पार्टनर को जमकर चीट किया है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।