Most Viewed Movie on Netflix in 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक से बढ़कर एक कंटेंट रिलीज किया जा रहा है। कुछ फिल्में और सीरीज शानदार परफॉर्म कर रही हैं और उन्हें ऑडियंस की तरफ से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं कुछ फिल्में और सीरीज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। इन्हीं फिल्मों और सीरीज में हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां भी शामिल है जिसे दर्शकों की तरफ से काफी फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इब्राहिम की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज तो हो गई है लेकिन जितनी मेकर्स को उम्मीद थी, वैसी तारीफ फिल्म को नहीं मिल पाई है। हालांकि अब तक 2025 में कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन कंटेंट से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। साल 2025 की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म आखिर कौन सी है, चलिए आपको बताते हैं।
पुष्पा 2 को मिले 9.4 मिलियन व्यूज
जिस फिल्म ने अब तक नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं, उसने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा 2 जब पिछले साल सिनेमाघरों में आई तो इसने तबाही मचा दी। बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड्स टूटने लगे और फिल्म ने शानदार कमाई की। इसके बाद फिल्म को करीब 2 महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।
इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचाना शुरू कर दिया और दर्शक जो थिएटर्स में नहीं जा पाये थे, उन्हें घर बैठे ही फिल्म को दिखाया। फिल्मी टॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर फिल्म ने अब तक 9.4 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाखों लोगों ने देख लिया है जो कि फिल्म के मेकर्स के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
पुष्पा 2 को धूमधाम ने छोड़ा पीछे
पुष्पा 2 को भी पीछे करते हुए यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूमधाम अब साल 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को अब तक 12.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी को दिखाया गया है जिनकी शादी हो जाती है और बाद में दोनों को एक दूसरे के बारे में पता चलता है। एक ही रात में दोनों को एक दूसरे के नेचर से लेकर पास्ट लाइफ तक, हर किसी पहलू के बारे में पता चलता है।
इसके अलावा धूमधाम और पुष्पा 2 के अलावा इस लिस्ट में भूल भुलैया 3 और डाकू महाराज भी शामिल हैं जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जहां भूल भुलैया 3 को अब तक 5.6 मिलियन व्यूज मिले हैं, वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डाकू महाराज को भी 5 मिलियन लोग अब तक देख चुके हैं, जो कि इतने कम समय में काफी अच्छा नंबर है।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan Health Update: वॉर 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए ऋतिक, क्या अब रिलीज डेट में होगी देरी?