Micky Makeover on The Society: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो ‘द सोसाइटी’ एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार शो के बारे में बात करने वाला कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर इंफ्लुएंसर मिकी मेकओवर हैं। मिकी मेकओवर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शो के बारे में बातें कर रहे हैं। ना सिर्फ शो बल्कि मिकी ने शो के कंटेस्टेंट्स पर भी तंज कसा है। आइए जानते हैं कि मिकी ने क्या कहा?
मिकी मेकओवर का वीडियो
biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मिकी, मुनव्वर के शो ‘द सोसाइटी’ के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में मिकी ने कहा कि अभी एक शो आया था, जिसका नाम ‘द सोसाइटी’ था। इस शो के कुछ कंटेस्टेंट्स बहुत हवा में थे। अब इन्हें कौन समझाए कि तुम्हारा ये शो कॉल्ड शो ‘द सोसाइटी’ किसने ही देखा है? इसकी टीआरपी देखकर ऐसा लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स ने शो को आपस में ही फॉरवर्ड कर लिया।
‘द सोसाइटी’ को लेकर क्या बोले इंफ्लुएंसर?
मिकी ने आगे कहा कि कंटेस्टेंट्स ने शो को खुद ही देखा है। शो में ऐसे-ऐसे कंटेस्टेंट्स आएंगे, तो शो तो फ्लॉप होगा ही। शो का नाम रखा है ‘द सोसाइटी’, लेकिन ‘सोसाइटी’ में किसी को पता ही नहीं है कि इस नाम से कोई शो भी चल रहा है और इसके बाद मिकी ने हंसते हुए वीडियो को खत्म किया। वहीं, अब मिकी के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं।
खुशी मुखर्जी भी थी शो की कंटेस्टेंट
गौरतलब है कि मुनव्वर फारूकी के शो ‘द सोसाइटी’ में खुशी मुखर्जी भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी। खुशी और मिकी का आपस में तगड़ा झगड़ा चल रहा है। दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ चुके हैं। वहीं, अब अपने हालिया वीडियो में मिकी ने कहा कि शो में ऐसे-ऐसे कंटेस्टेंट नजर आए, तो लोगों ने कयास लगाए कि मिकी शायद खुशी की बात कर रहे हैं।
मिकी ने नहीं लिया किसी का नाम
हालांकि, अपने वीडियो में मिकी ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन लोगों के बीच यही बातें हो रही है कि शायद मिकी, खुशी के बारे में ही कह रहे हैं। अब मिकी क्या कहना चाहते हैं वो तो वही जानते हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में है।
यह भी पढ़ें- जहर खाकर खुद की जान देना चाहती थी पॉपुलर हसीना, 7 दिन अस्पताल में रही भर्ती