Mehmood Birth Anniversary: महमूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के शनादार अभिनेता होने के साथ-साथ एक फ़िल्म निर्देशक थे। उन्होंने फिल्मों में हास्य कलाकार के तौर पर सबसे ज्यादा किरदार निभाए हैं, जिसको लेकर आज भी याद किया जाता है। तीन दशक लंबे करीयर में उन्होंने 300 से ज़्यादा हिन्दी फिल्मों में काम किया। महमूद का असली नाम महमूद अली (Mehmood Ali) है। उनका जन्म मुंबई में हुआ था। आज भले ही महमूद हमारे बीच न हो, लेकिन फिल्मों में निभाए गए उनके किरदार और उनके जीवन से जुड़े कई किस्से फैंस के बीच हमेशा याद किए जाएंगे। अभिनेता ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया।
उन्होंने छोटे-मोटे काम किए। इतना ही नहीं उन्हें मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने के लिए रखा गया था, जिसके बाद उन्होंने मीना कुमारी की बहन मधु से शादी की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ से की थी, जिसके बाद उन्होंने ‘प्यासा’ जैसी फ़िल्मों में छोटे मोटे किरदार निभाया।
Mehmood Birth Anniversary
यह भी पढ़ें: ‘लका..लका..लका.. Chandramukhi 2 इज बैक’, दर्शकों को ऐसी लगी Kangana Ranaut की फिल्म
Mehmood का Amitabh Bachchan से जुड़ा किस्सा
ज्यादातर लोगों ये नहीं जानते होंगे कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महमूद को अपना गॉड फादर मानते थे। बताया जाता है कि जब इंडस्ट्री में अमिताभ अपनी पहचान बनाने के कोशिश कर रहे थे उस समय महमूद ने उन्हें अपने घर में रखा था और फिल्मों में काम दिलाने में मदद की थी।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान महमूद ने कहा था कि ‘अमिताभ उनके बेटे हैं’। साथ महमूद ने अपने एक वीडियो मैसेज में ये भी बताया था कि ‘जब इनसान को सक्सेस मिलती है तो उसके दो बाप हो जाते हैं। एक पैदा करने वाला बाप और दूसरा जो कमाना सिखाता है’।
Late Actor Mehmood Ali and Amitabh Bachchan
महमूद ने अमिताभ को कमाना सिखाया?
महमुद ने अपमे मैसेज में बताया था कि ‘मैं अमिताभ का वो बाप हूं, जिसने उन्हें कमाना सिखाया’। महमूद ने ये वीडियो मैसेज तब साझा किया था, जब बिग बी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए थे’। साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘जब मुंबई के एक अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे तो उसी दौरान अमिताभ के पिता भी उसी अस्पताल में भर्ती थे। अमिताभ अपने पिता से तो मिलकर गए, लेकिन महमूद से नहीं मिले’। इस बात को याद करते हुए महमूद ने कहा था ‘मैं तो बाप था इसलिए माफ कर दिया, किसी और के साथ ऐसा कभी मत करना’।