Manoj Bajpayee Film Hit Song: बॉलीवुड में हमेशा ही ऐसी फिल्में आती रहती हैं, जो हिट और फ्लॉप होती हैं. कुछ फिल्में हिट हो जाती हैं, तो कुछ मोटे बजट के बाद भी कलेक्शन नहीं कर पाती. हालांकि, कुछ फ्लॉप फिल्मों के गाने हिट हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो फ्लॉप हुई, लेकिन इस फिल्म का गाना सुपरहिट रहा और इससे सुनने के बाज आज भी बेटियां इमोशनल हो जाती हैं.
2003 में रिलीज हुई थी फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘पिंजर’ है. इस फिल्म को साल 2003 में रिलीज किया गया था. फिल्म के दोनों ही लीड कमाल के थे, लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. टिकट खिड़की पर इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
‘चरखा चलाती मां’
भले ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट नहीं निकली थी, लेकिन इसका गाना ‘चरखा चलाती मां’ सुपरहिट रहा था. इतना ही नहीं बल्कि इस गाने ने कमाल कर दिया था और इसे लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस गाने को सुनने के बाद आज भी हर कोई इमोशनल हो जाता है. इस गाने में मां के दर्द और समाज की कड़वी सच्चाई को दिखाया गया था.
फिल्म की कहानी
फिल्म के इस गाने को सिंगर प्रीति उत्तम सिंह ने गाया था. इसका म्यूजिक भी बेहद कमाल का है और इसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. ‘चरखा चलाती मां’ गाने के बोल की बात करें तो वो इतने इमोशनल हैं कि किसी की भी आंखें नम हो जाए. वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान हिंदुओं और मुस्लमानों की समस्याओं पर आधारित थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिसाब के परफॉर्म नहीं कर पाई थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन? जिनका सोशल मीडिया पर जलवा










