---विज्ञापन---

Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में सेलेब्स ने लगाए चार चांद, आलिया को क्यों होना पड़ा ट्रोल?

Manish Malhotra Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सेलेब्स ने चार चांद लगाए। इस मौके पर आलिया भट्ट अपनी मेहंदी सेरेमनी वाली आउटफिट में पहुंची जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 23, 2024 07:41
Share :

Manish Malhotra Diwali Party: दिवाली का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं? बीती रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं शिरकत करने पहुंची। किसी के लुक ने फैंस का ध्यान खींचा तो किसी की क्यूट स्माइल के लोग दीवाने हो गए। इस बीच आलिया भट्ट जब दिवाली पार्टी में पहुंची तो नेटिजन्स की नजरें भी उनपर टिक गईं। फिर क्या सोशल मीडिया पर आलिया को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। वजह क्या है आइए जानते हैं…

आलिया भट्ट ने रिपीट किया आउटफिट

दरअसल, आलिया भट्ट जब मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंची तो उनका लुक देखने लायक था। पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस गजब की कयामत ढाह रहीं थी। उनका लुक किसी को भी दीवाना बना सकता था लेकिन जब उनके आउटफिट को ध्यान से देखा गया तो नेटिजन्स को एक्ट्रेस का मेहंदी फंक्शन याद आ गया। दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने मेंहदी फंक्शन में जिस पिंक आउटफिट को पहना था, वही ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के फंक्शन में जा पहुंची।

---विज्ञापन---

अब सेलिब्रिटीज अगर अपनी ड्रेस को रिपीट कर लेते हैं, तो उन्हें ट्रोल करने में नेटिजन्स कोई कसर नहीं छोड़ते। बस फिर क्या लोगों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हालांकि एक्ट्रेस रिपीट आउटफिट में भी काफी खूबसूरत लग रहीं थी।

इन एक्ट्रेस के लुक पर टिकी निगाहें

आलिया के अलावा दिवाली पार्टी में अन्य सेलेब्स ने भी चार चांद लगाए। इस मौके पर वेटरन एक्ट्रेस रेखा कांजीवरम साड़ी पहनकर पहुंची। हर बार की तरह अपने लुक से रेखा ने फैंस का पूरा ध्यान खींचा। वहीं जाह्नवी कपूर पर्पल शिमरी साड़ी में पहुंची। खुले बालों के साथ नेकलेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लगीं।

श्रद्धा कपूर इस मौके पर ​क्रीम कलर की साड़ी में पहुंची, जबकि अनन्या पांडे व्हाइट साड़ी में पहुंची। इसके अलावा तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, नुसरत भरूचा, शरवरी वाघ, नोरा फतेही, करण जौहर, दिशा पाटनी, दिशा पाटनी और कृति सेनन भी पहुंची। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी वाइफ कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 23, 2024 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें