Anupam Kher: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं, जो फैंस का दिल छू जाता है। वहीं, अब अनुमप खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स एक्टर को कंघी बेचता नजर आ रहा है। साथ ही शख्स ने ना सिर्फ अनुपम खेर को पहचाना बल्कि उनके बारे में खास बात भी कहीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को साझा करते हुए अनुपम ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। साथ ही अगर वीडियो की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि अभिनेता गाड़ी में बैठे हैं और बैकग्राउंड से उनकी आवाज आ रही है। इस वीडियो में अनुपम खेर एक शख्स के साथ बातें करते दिख रहे हैं, जो अपने आप में हर किसी का दिल छू रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- पति नहीं तो फिर कौन? Vicky Jain को छोड़ Ankita Lokhande ने किसे बताया अपना वेलेंटाइन?
एक्टर ने दी जन्मदिन की बधाई
वीडियो में अनुपम शख्स से पूछते हैं कि क्या नाम है आपका? इस पर शख्स जवाब देता है कि राजू। फिर एक्टर कहते हैं कि राजू आप कंघी बेच रहे हो, मेरे को कंघी बेचना थोड़ा-सा गलत हो जाएगा, लेकिन आपने कहा कि आज आपका जन्मदिन है, हैप्पी बर्थडे। इसके बाद अनुपम पूछते हैं कि कहां के रहने वाले हो और फिर कहते हैं कि घरवाले कहां हैं आपके। फिर अनुमप कहते हैं कि यहां आप कंघी बेचते हो, कोई खरीदता है। वीडियो में शख्स की मासूमयित साफ झलक रही है।
View this post on Instagram
आपके एक कंघी लेने से मेरा सारा कंघी बिक जाएगा
फिर अनुपम खेर कहते हैं कि कितने की है, तो शख्स कहता है कि बीस। इसके आगे अनुपम कहते हैं कि मेरे को तो कंघी की जरुरत ही नहीं है, फिर अनुपम शख्स को कुछ रुपये देते हैं और फिर शख्स उनको कंघी दे देता है। फिर शख्स कहता है कि आपके एक कंघी लेने से मेरा सारा कंघी बिक जाएगा और फिर शख्स कहता है कि आप अनुपम खेर हो। इसके बाद अनुपम शख्स को फिर से जन्मदिन की बधाई देते हैं और फिर शख्स वहां से चला जाता है।
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे एक्टर की तारीफ
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि सर, आप बहुत अच्छे इंसान है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप कितने अच्छे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि दयालुता के लिए कोई सीमा नहीं होती। एक और यूजर ने लिखा कि अनुपम जी, सच में काबिले तारीफ हैं। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।