---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर की होटल में मिली लाश, मौत की वजह का खुलासा नहीं, जांच शुरू

Dileep Shankar Passes Away: मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। अभिनेता तिरुवनंतपुरम के होटल में मृत पाए गए है। अभी तक मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 29, 2024 15:32
Share :
Dileep Shankar
Dileep Shankar

Dileep Shankar Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद चौंकाने और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। अभिनेता तिरुवनंतपुरम के होटल में मृत पाए गए है। अभी तक मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्टर के अचानक आई निधन की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है। दिलीप के फैंस और चाहने वाले उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

होटल के कमरे में मृत पाए गए दिलीप

दरअसल, जानकारी मिल रही है कि मलयालम एक्टर दिलीप शंकर रविवार (29 दिसंबर) सुबह तिरुवनंतपुरम में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं। 19 दिसंबर को होटल में चेक इन करने वाले दिलीप ने कथित तौर पर होटल में आने के बाद अपने कमरे से बाहर नहीं आए। ऐसे में कमरे से जब एक अजीब सी बदबू आने लगी तो परेशान होकर होटल के कर्मचारियों ने जांच की और जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दिलीप का शरीर फर्श पर निर्जीव पड़ा था।

---विज्ञापन---

आत्महत्या की आशंका

दिलीप शंकर फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। दिलीप ‘चप्पा कुरिशु’, ‘अम्मायारियाथे’ और अन्य मलयालम फिल्मों और शोज के लिए पॉपुलर हैं। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता कि आखिर हुआ क्या था। पुलिस की जांच में उलझी गुत्थी का सुलझ सकेगी।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

गौरतलब है कि मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता और इसके लिए आगे की जांच का इंतजार करना होगा। वहीं, अगर दिलीप की बात करें तो एक्टर के अचानक आई निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और फैंस भी परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब देखने वाली बात ये भी होगी कि इस मामले में पुलिस की जांच में क्या नया खुलासा होगा।

पुलिस के सामने कई सवाल

इसके साथ ही ये भी सवाल है कि अगर दिलीप ने सुसाइड किया है, तो क्यों किया है और अगर उन्होंने खुद की जान नहीं ली? तो फिर कैसे एक्टर की जान गई? इस तरह के तमाम सवाल इस वक्त पुलिस के सामने है, जिनके जवाब की पुलिस को तलाश है।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 ने कर डाली 1500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई, Baahubali 2 को पछाड़ने के लिए बस इतने करोड़ की जरूरत?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 29, 2024 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें