Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों को बाजार कर एक्ट्रेस की खूब चर्चा होती है. मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में मलाइका को एक कॉन्सर्ट में देखा गया, जहां वो खूब मस्ती करती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर इस इवेंट से मलाइका के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें एक्ट्रेस की साइड में एक मिस्ट्रीमैन नजर आ रहा है, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाए हैं कि अर्जुन कपूर के बाद मलाइका की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शख्स का नाम हर्ष मेहता बताया जा रहा है. 33 साल के हर्ष मुंबई में ही रहते हैं. साथ ही सुनने में आया है कि वो हीरे के बिजनेसमैन हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









