---विज्ञापन---

एक नाम तीन फिल्में, रातोंरात बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की ‘बरसात’, तो चमक उठी दो सितारों की किस्मत

Barsaat: हिंदी सिनेमा की एक फिल्म ऐसी है जो एक ही नाम से तीन बार पर्दे पर आई और हर बार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस लूटा।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 30, 2023 18:36
Share :
Barsaat
Barsaat

Barsaat: वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में एक नाम की एक ही फिल्म बनाती है। हालांकि इसके बाद उसके सीक्वल जरुर आते रहते है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की एक फिल्म ऐसी भी है, जो एक ही नाम से तीन बार रिलीज हुई है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, हिंदी सिनेमा की एक फिल्म ऐसी है जो एक ही नाम से तीन बार पर्दे पर आई और हर बार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस लूटा। इन तीनों ही फिल्मों ने ना सिर्फ शानदार कमाई की बल्कि लीड एक्ट्रर्स की जिंदगी सवांरी। आइए जान लेते हैं इन फिल्मों के बारे में….

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सट्टेबाजी ऐप-IPL से जुड़े मामले में पुलिस के सामने पेश हुए Rapper Badshah, संजय दत्त सहित 40 मशहूर हस्तियां रडार पर

फिल्म ‘बरसात’

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी फिल्म ‘बरसात’ की, जो अपने इसी नाम से पर्दे पर तीन बार रिलीज हुई। तीनों ही बार इस फिल्म ने बेहद शानदार कमाई करते हुए अपना जलवा दिखाया। बता दें कि ये फिल्म पहली बार साल 1949 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राज कपूर और नरगिस की जोड़ी ने अपना जलवा दिखाया था। दर्शको को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी और एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 1949 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

---विज्ञापन---

एक्टर को रातोंरात बनाया स्टार

इसके बाद ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई। इस बार इस फिल्म में बॉबी देओल ने अपना जलवा दिखाया। इस फिल्म ने एक्टर को रातोंरात स्टार बनाया और एक अलग ही पहचान दिलाई। इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल ने भी अहम रोल प्ले किया। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब प्यार मिला। साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया और जबरदस्त कमाई की।

दर्शको को बेहद पसंद आई फिल्म

इतना ही नहीं बल्कि तीसरी बार ये फिल्म साल 2005 में रिलीज की गई। इस बार भी फिल्म के लीड में एक्टर बॉबी देओल थे। हालांकि उनके साथ इस बार एक्टर के साथ प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बासु नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की और दर्शको को ये फिल्म भी बेहद पसंद आई थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 30, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें