---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं हूं ना’ से पॉपुलर हुए थे Zayed Khan, फिर भी करियर फ्लॉप, अब बिजनेस वर्ल्ड से कमा रहे करोड़ों

Zayed Khan Birthday: 'मैं हूं ना' जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद जायद खान का फिल्मी करियर कुछ खास साबित नहीं हुआ। आज एक्टिंग से दूर होकर वह बिजनेस वर्ल्ड में करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 5, 2025 08:54
Zayed Khan Birthday
जायद खान का आज जन्मदिन है। Photo Credit- Social Media

Zayed Khan Birthday: साल 2004 में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने जितनी पॉपुलैरिटी शाहरुख को दी थी, उतनी ही जायद खान को अपनी इस डेब्यू फिल्म से मिल गई थी। फिल्म में जायद ने शाहरुख के छोटे भाई ‘लक्की’ का किरदार प्ले किया था। कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी ऑडियंस ने बेहद पसंद किए थे। इसके बाद जायद खान ने दस, फाइट क्लब, स्पीड और कैश जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनका जादू चल नहीं पाया। लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाना ही बेहतर समझा। आज जायद खान का जन्मदिन है तो आइए जानते हैं कि अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

संजय खान के बेटे हैं जायद खान

जायद खान का जन्म 5 जुलाई, 1980 को मुंबई में हुआ था। बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजय खान के बेटे हैं। इसके अलावा उनका ऋतिक रोशन के साथ खास कनेक्शन रहा है। दरअसल, ऋतिक उनके एक्स जीजू रह चुके हैं जिन्होंने जायद की बहन सुजैन खान से शादी की थी। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के बावजूद जायद खान को वह स्टारडम नहीं मिल सका जिसके वह हकदार थे।

---विज्ञापन---

जायद खान का फिल्मी करियर

जायद खान ने अपने पिता संजय खान के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। साल 2004 में फिल्म ‘मैं हूं ना’ से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली लेकिन इसका फायदा भी ज्यादा वक्त तक नहीं मिला। एक के बाद एक फ्लॉप देने के बाद जायद खान ने एक्टिंग से दूरी बना ली।

यह भी पढ़ें: Neena Gupta की एक मूवी ने कैसे बदली जिंदगी? 66 की उम्र में फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं एक्ट्रेस

बिजनेस वर्ल्ड में एक्टिव हैं एक्टर

फिल्म इंडस्ट्री से दूर अब जायद खान बिजनेस वर्ल्ड में अपना नाम कमा रहे हैं। यही उनकी कमाई का जरिया भी है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 तक उनकी कुल नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपये बताई जाती है। हैरानी की बात ये है कि फिल्मों से दूर रहते हुए भी एक्टर कमाई के मामले में प्रभास, रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स से आगे निकल गए।

First published on: Jul 05, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें