Amitabh Bachchan Madhuri Dixit: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और खूसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहलाते हैं। अपने अभिनय कौशल के चलते इस जोड़ी की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। हालांकि, दोनों साथ में कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन दोनों ने कई बार गानों के जरिए सिल्वर स्क्रीन साझा की है, लेकिन ऐसा नहीं है कि दोनों ने कभी साथ काम करने की कोशिश नहीं की! दोनों के एक दूसर के साथ काम करने के लिए कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन किस न किसी वजह वो कोशिशे कभी पूरी नहीं हो पाईं।
80 के दशक के आखिर में और 90 के दशक की शुरुआत में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन ने कई बार एक साथ काम करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका और इसके बाद वो कभी साथ नजर नहीं आए। इन लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म ‘बंदुआ’ थी।
यह भी पढ़ें: ‘ससुर बनकर खड़े हो…’, अचानक पैपराजी के सामने भड़क उठी Rakhi Sawant, जानें क्या है पूरा मामला?
कई फिल्मों के ऑफर होने पर भी साथ नजर नहीं आए अमिताभ-माधुरी
इस फिल्म को साल 1989 में जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित किया जाना था। लेकिन कुछ कारणों के चलते की शूटिंग ही कभी शुरु नहीं हो पाई। इसके अलावा भी कई फिल्मों के ऑफर दोनों को मिले, जिसमें फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष ने भी दोनों को एक साथ कास्ट करने की कोशिश की। वो चाहते थे कि अमिताभ बच्चन महान सत्यजीत रे की भूमिका निभाएं और माधुरी दीक्षित माधबी मुखर्जी की भूमिका निभाएं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के चलते रे परिवार नाराज हो गया और ये फिल्म कभी नहीं बन पाई।
दोनों का Anil Kapoor से क्या है कनेक्शन?
बताया जाता है कि जब 90 के दशक में एक के बाद एक माधुरी की फिल्में फ्लॉप हो रही थी, तब अनिल कपूर ने अपनी फिल्मों में माधुकी को कॉस्ट करवाना शुरु किया और दोनों ने साथ में एक के बाद एक कई फिल्में की, जो हिट और सुपरहिट रहीं। इसी बीच दोनों का नाम भी साझा जोड़ा जाने लगा। इसी बीच माधुकी को अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का ऑफर मिला, जिसके लिए अनिल कपूर ने ना बोल दिया था। कहा जाता है कि जब इस बात का बिग बी को पता चला तो वे बेहद दुखी हुए और उन्होंने कसम खा ली कि वो कभी माधुरी के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे।