---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन थे एक्टर Madan Bob? जिनका कैंसर से 71 की उम्र में हुआ निधन, तमिल इंडस्ट्री में शोक

Madan Bob Death: तमिल के मशहूर एक्टर मदन बॉब का कैंसर से निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर मदन बॉब ने किन फिल्मों में काम किया है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 3, 2025 09:48

Madan Bob Death: तमिल इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। फेमस एक्टर और कॉमेडियन मदन बॉब का कैंसर से निधन हो गया है। एक्टर ने 71 की उम्र में चेन्नई में अंतिम सांस ली है। इस खबर से उनके फैंस का भी दिल टूट गया है। वहीं इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइम के लिए मशहूर थे। साथ ही उन्होंने तमिल सिनेमा को कई यादगार फिल्में भी दी है। इंडस्ट्री में उनके सुनहरे योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

---विज्ञापन---

लंबे समय से थे बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका लंबे समय से इस बीमारी का इलाज भी चल रहा था। इंडस्ट्री में 600 से ज्यादा फिल्में देने वाले मदन ने स्क्रीन पर लोगों को खूब हंसाया है। भले ही वो अब हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी।

प्रभु देवा ने दी श्रद्धांजलि

प्रभु देवा ने अपने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। उनकी मौजूदगी हमेशा सेट पर खुशी लाती थी। अपने हंसमुख नेचर से उन्होंने उन्होंने अपने आस-पास के लोगों को हमेशा खुश महसूस कराया। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।’

---विज्ञापन---

कौन थे मदन बॉब?

मदन बॉब को कृष्णमूर्ति के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने टीवी की दुनिया से लेकर तमिल फिल्मों तक अपना नाम कमाया है। उन्होंने टीवी के कॉमेडी शो ‘अस्थापोवाधु यारु’ को जज भी किया था। जिससे वो काफी फेमस भी हुए थे। इसके साथ ही वो ‘पूवे उनक्कागा’, ‘थेवर मगन’ और ‘वनामे एलाई’ जैसी फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। अपनी मूवीज से वो रजनीकांत और कमल हासन की तरह ही घर-घर में मशहूर हो गए थे। तमिल के साथ ही एक्टर मलयालम मूवीज भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से मौत की दहलीज पर थे Netflix एक्टर! बोले- बस 6 महीने जिंदगी और…

First published on: Aug 03, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें