भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। यूके और यूरोप की बहुराष्ट्रीय कंपनी लाइका ग्रुप और मशहूर फिल्म निर्माता महावीर जैन ने मिलकर 9 दमदार भारतीय फिल्मों का निर्माण करने की घोषणा की है, जो दुनियाभर के दर्शकों के लिए तैयार की जाएंगी। ये घोषणा WAVES 2025 समिट में की गई, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच और भारत को कंटेंट हब बनाने की योजना से प्रेरित है।
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का ग्लोबल फ्यूजन
लाइका प्रोडक्शंस, जो ‘रोबोट 2.0’ जैसी सुपरहिट फिल्मों और ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी मेगाबजट फिल्मों के लिए जानी जाती है, अब भारत की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए महावीर जैन फिल्म्स के साथ मिलकर एक नई दिशा में कदम रख रही है। ये सहयोग भारत की कला, ज्ञान और कहानियों को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी कोशिश है।
सरकार से मिला प्रोत्साहन
इस ऐलान के दौरान लाइका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अलीराजा सुबासकरण और निर्माता महावीर जैन ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से मुलाकात की और इस पहल के प्रति अपनी खुशी जाहिर की।
इस मौके पर दोनों निर्माताओं ने कहा, ‘भारत वास्तव में सौभाग्यशाली है कि उसे एक दूरदर्शी, ऊर्जावान और संवेदनशील प्रधानमंत्री मिला है। ये वक्त सही है जब भारत की समृद्ध संस्कृति और जीवनदर्शन को सिनेमा के जरिए विश्व भर में प्रस्तुत किया जाए।’
महावीर जैन की अगली फिल्मों पर नजर
‘ऊंचाई’ जैसी भावुक फिल्म को बनाने वाले महावीर जैन आने वाले समय में भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इनमें कार्तिक आर्यन स्टारर ‘नागजिला’, विक्रांत मैसी और सिद्धार्थ आनंद के साथ एक अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर जिसमें वो श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। वहीं इम्तियाज अली के साथ एक दोस्ती पर आधारित फिल्म और शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद की बायोपिक शामिल है।
वैश्विक मंच पर भारत की दस्तक
प्रधानमंत्री मोदी की WAVES पहल भारत को सिर्फ कंटेंट क्रिएशन का हब नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ज्ञान को दुनियाभर तक पहुंचाना चाहती है। इस समिट का उद्देश्य न सिर्फ भारत की कहानियों को बताना है, बल्कि उन मूल्यों जैसे करुणा, प्रेम और एकता को भी वैश्विक स्तर पर पहुंचाना है जो भारत की आत्मा हैं।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को कैसे मिली थी ‘Om Shanti Om’ ? एक्ट्रेस ने किया रिवील