Low Budget Hit Film: कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसे दर्शक कभी नहीं भूल पाते हैं। इस तरह की फिल्मों को देखने के लिए लोगों की लंबी लाइनें भी लगती है और ऐसी फिल्मों की कहानी लोग कभी नहीं भूल पाते है।
सिनेमाजगत में ऐसी कई फिल्में है, जिन्हें लोगों ने आज तक याद रखा है। इन्हीं में से एक है 44 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जानी दुश्मन’, जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाए है। इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि पांच सुपरस्टार थे और फिल्म की कहानी भी बेहद शानदार थी।
यह भी पढ़ें- ‘सिर दीवार पर मारा, चेहरे पर अनगिनत वार…’, छेड़छाड़ का विरोध करने पर कास्टिंग डायरेक्टर की करतूत
एक्शन, रोमांस और खौफ का मंजर
फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में एक ऐसे अनजान शख्स के खौफ को दिखाया गया, जो शादी के लिए लाल जोड़े में सजी दुल्हन का अपहरण कर उन्हें मार देता था। इस हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और फिल्म को देखने के लिए लोगों की लंबी लाइनें भी लगी।
70 के दशक में आई इस फिल्म में एक्शन, रोमांस के साथ-साथ खौफ का ऐसा मंजर दिखाया गया, जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने किया था।
फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि कई सुपरस्टार
फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में सुनील दत्त, संजीव कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद मेहरा जैसे पांच सुपरस्टार थे। साथ ही फिल्म में रीना रॉय, रेखा, नीतू सिंह और बिंदिया गोस्वामी ने अपना जलवा दिखाया था।
फिल्म की कहानी
वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक राक्षस के इर्द-गिर्द घूमती है जो लाल दुल्हन की पोशाक में सजी महिलाओं का अपहरण करता है और उन्हें मार देता है। वो ऐसा क्यों करता है और किस तरह से करता है इन सबको फिल्म में बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया था धमाल
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म का गाना ‘चलो रे डोली उठाओ कहार…’ एक हिट सॉन्ग है। इस फिल्म की कहानी आज भी लोगों के जहन में है। इसके साथ ही अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म का बजट करीबन 1.3 करोड़ था।