---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sanam Teri Kasam के आगे Loveyapa-Badass Ravi Kumar ने टेके घुटने, कहां तक पहुंची फिल्मों की कमाई?

Sanam Teri Kasam BO Collection: हर्षवर्धन राणे की फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी नई रिलीज हुई फिल्मों ने घुटने टेक दिए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 13, 2025 07:41
Sanam Teri Kasam BO Collection
Sanam Teri Kasam BO Collection

Sanam Teri Kasam BO Collection: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में आ गई है और इस बार उसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन की मुख्य भूमिका वाली इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर अपने 9 साल बाद वापसी की है और दर्शकों को फिर से सिनेमा हॉल में खींच लिया है।

ये फिल्म अपने पहले दौर में बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन री-रिलीज के बाद इसके कलेक्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया था और इसका बजट लगभग 18 करोड़ रुपये था। 2016 में रिलीज के वक्त फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 9 करोड़ रुपये के आसपास ही था, लेकिन अब ये आंकड़ा बहुत आगे बढ़ चुका है।

---विज्ञापन---

फिल्म की धमाकेदार शुरुआत

फिल्म की री-रिलीज ने वैलेंटाइन वीक के पहले दिन शानदार शुरुआत की और पहले दिन ही 5.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता चला गया। दूसरे दिन फिल्म ने 6.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। रविवार के दिन, जो कि फिल्म के लिए सबसे अच्छा दिन साबित हुआ, फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 7.21 करोड़ रुपये हो गया। चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.52 करोड़ रुपये रहा, और पांचवे दिन ये आंकड़ा 3.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

---विज्ञापन---

कुल कलेक्शन 25 करोड़ के पास

अब छठे दिन तक फिल्म का कलेक्शन 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक रहने की संभावना जताई जा रही है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 25.16 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह फिल्म अपने पुराने आंकड़ों से कहीं ज्यादा कलेक्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने में सफल रही है।

कंपटीशन में भी बने रही है सबसे आगे

सनम तेरी कसम की इस वापसी के सामने नए-नए फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं, जिनमें हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ और खुशी कपूर व जुनैद की ‘लवयापा’ शामिल हैं। हालांकि इन फिल्मों के मुकाबले ‘सनम तेरी कसम’ का कलेक्शन कहीं ज्यादा रहा है और इसने साबित कर दिया है कि दर्शक रोमांटिक फिल्म्स को पसंद करते हैं।

अब सनम तेरी कसम के सामने आगामी दिनों में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की चुनौती रहेगी। ‘छावा’ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है और इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। देखना ये होगा कि ‘सनम तेरी कसम’ को ‘छावा’ से कितना मुकाबला मिलता है।

‘लवयापा’ का 6 दिनों का कुल बिजनेस अब 6.25 करोड़ रुपये हो गया है, वहींं सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को भी बैडएस रविकुमार ने 55 लाख के आसपास सिंगल डे पर छठे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9.42 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें: India’s Got Latent: विवाद के बाद समय रैना ने उठाया बड़ा कदम, बोले- मेरा मकसद…

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 13, 2025 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें