---विज्ञापन---

Lokesh Kanagaraj ने Indian 2 को सराहा, तो हुए ट्रोल, आखिर क्यों?

Lokesh Kanagaraj, Indian 2: फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर लोकेश कनगराज ने अपना रिव्यू क्या शेयर कर दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स निर्देशक के पीछ ही पड़ गए। इंटरनेट यूजर्स ने लोकेश को इसके लिए खूब ट्रोल किया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 14, 2024 17:05
Share :
Lokesh Kanagaraj, Indian 2
Lokesh Kanagaraj, Indian 2

Lokesh Kanagaraj, Indian 2: सिनेमाघरों में कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लोगों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। हालांकि इस बीच अब साउथ के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी फिल्म ‘इंडियन 2’ की खूब तारीफ की है, लेकिन ऐसा लगा रहा है कि लोकेश को ये करना भारी पड़ गया। जी हां, लोकेश ने भले ही फिल्म ‘इंडियन 2’ को सराहा है, लेकिन यूजर्स ने इसके लिए उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।

लोकेश ने की फिल्म की तारीफ

दरअसल, लोकेश कनगराज फिल्म ‘इंडियन 2’ की तारीफ करते हुए अपने एक्स अंकाउट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में निर्देशक ने लिखा कि #इंडियन2 हमारे #Ulaganayagan @ikamalhaasan सर की अपनी कला का एक अद्भुत नजारा है। @shankarshanmugh सर @anirudhofficial फिल्म के लिए शानदार बैकग्राउंड स्कोर! #इंडियन3 के लिए इंतजार नहीं कर सकता। जैसे ही लोकेश का ये पोस्ट इंटरनेट पर लोगों के सामने आया, तो हलचल बढ़ गई।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने लोकेश को किया ट्रोल

जी हां, यूजर्स ने लोकेश को ही निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि आप क्यों मजाक कर रहे हैं? दूसरे यूजर ने लिखा कि आप ऐसा रिव्यू कैसे दे सकते हैं? तीसरे यूजर ने लिखा कि हम इसका इंतजार बिल्कुल नहीं कर सकते। एक और यूजर ने लिखा कि कुछ भी। इस तरह के कमेंट्स करके लोगों ने लोकेश पर निशाना साधा है।

हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म ‘इंडियन 2’

गौरतलब है कि 12 जुलाई को कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ ने थिएटर्स में एंट्री की है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भी रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस फिल्म की कमाई कहां जाकर थमेगी? टिकट खिड़की पर कौन कितने नोट छापेगा अब ये तो वक्त के साथ ही पता लगेगा।

फिल्म की स्टारकास्ट 

इसके साथ ही अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, विवेक, नेदुमुदी वेणु, एसजे सूर्या और कई अन्य सितारों ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म में सितारों का काम दर्शकों को पसंद भी आ रहा है, लेकिन फिर भी जनता फिल्म से संतुष्ट नहीं हो पा रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ में किसका सिक्का चलेगा?

यह भी पढ़ें- Anant-Radhika Wedding: विदेशी बाला संग Mahesh Babu की बेटी ने ली सेल्फी, तो बी-टाउन सितारों संग भी वायरल हुईं फोटोज

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 14, 2024 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें